बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन राजपाल यादव का आज 47वां जन्मदिन है। अपनी कॉमिक अभिनय से सभी को हंसाने वाले राजपाल यादव ने कई फिल्मों में सीरियस किरदार निभा कर अपनी एक एलग पहचान भी बनाई है। कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव के जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं राजपाल की पांच फिल्में जिनमें उन्होंने सीरियर रोल किया है।

ये हैं राजपाल की पांच सीरियस फिल्में
वैसे तो राजपाल यादव अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी फेमस हैं। राजपाल यादव ने ढोल , फिर हेरा फेरी , चुप चुप के और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में बतौर कॉमेडियन अभिनय करके लोगों को खूब हंसाया। राजपाल की इमेज भी कॉमेडियन की ही बन गई पर वहीं राजपाल ने कुछ फिल्मों में सीरियर एक्टिंग करके लोगों को रुला भी दिया। ये हैं राजपाल यादव की वो पांच फिल्में जिनमें उन्होंने सीरियस रोल किया है...
1. अंडर ट्रायल
राजपाल यादव की साल 2007 में आई फिल्म अंडर ट्रायल में वो एक नए अवतार में नजर आए। फिल्म का निर्देशन अजीज खान ने किया था। फिल्म की स्टोरी एक पिता की कहानी पर आधारित है जो अपनी बेटी और पत्नी से परेशान है। पिता पर उसी की बेटियां शोषण के आरोप लगा देती हैं।

3. भोपाल ए प्रेयर ऑफ रेन
साल 2014 में आई राजपाल की इस फिल्म ने वाकई अंत में लोगों के आंसु निकाल दिए। राजपाल ने फिल्म में एक गरीब बस्ती में रहने वाले युवक का किरदार निभाया है जो अपनी बहन की शादी करने और मां के इलाज के साथ पत्नी की इच्छाएं भी पूरी करना चाहता है। इसके लिए राजपाल एक कैमिकल फैक्टरी में काम करते हैं जो बाद में अपने द्वारा छोडी़ गई गैस से पूरे शहर को तबाह कर देती है।
करण जौहर ने आलिया भट्ट के जन्मदिन पर दिया ये खास तोहफा

5. चांदनी बार
राजपाल की ये फिल्म 2001 में सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी थी। राजपाल की ये फिल्म बार की जिंदगी को दिखाती है। ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई। फिल्म को नैशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म में तब्बू ने बतौर लीड एक्ट्रेस अभिनय किया था।

राधिका आप्टे ने साउथ के एक फेमस एक्टर को जडा़ जोरदार तमाचा , करी थी ये गंदी हरकत

Posted By: Vandana Sharma