एक्टर और काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव आज अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर चलिए जानते हैं कि राजू श्रीवास्तव का पाकिस्तान को लेकर क्या नजरिया है और वो उसे लेकर क्या-क्या विवादित बयान दे चुके हैं...


कानपुर। 25 दिसंबर, 1963 को पैदा हुए काॅमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का आज 55वां जन्मदिन है। इस मौके पर जानते हैं कि राजू कितने बड़े देश भक्त हैं। दरअसल कुछ सालों पहले राजू का एक बयान खूब तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान और बाॅलीवुड के जाने माने कलाकार शाहरुख खान को जोड़ते हुए एक विवादित बात कही थी। पहले तो राजू बोले 'मैं पाकिस्तान में कभी भी परफाॅर्म नहीं कर पाउंगा। मैं ऐसे देश में जा कर काॅमेडी शो नहीं कर सकता। मेरे से ऐसी जगह में काॅमेडी हो ही नहीं पाएगी। मुझे पाकिस्तानी पैसे की जरूरत नहीं  है।'शाहरुख खान और पाकिस्तान को लेकर कही ये बात
राजू श्रीवास्तव इंडस्ट्री के जाने माने कलाकारों में से एक हैं। इन्होंने अपनी देश भक्ति दिखाते हुए साल 2015 में कहा था, 'शाहरुख खान और करण जौहर का करियर पाकिस्तान के दो गजल गायक, तीन एक्टर्स और दो काॅमेडियन के बाॅलीवुड में आ जाने से खत्म नहीं हो जाएगा। बाॅलीवुड उनके आने के पहले भी यहां के एक्टर्स का था और उनके जाने के बाद भी रहेगा।' वहीं मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजू ने दावा किया था कि पाकिस्तानी कलाकार भारत के प्रति ईमानदार नहीं हो पाते हैं फिर भी हम उन्हें अपने साथ काम करने दे रहे हैं। हालांकि इस बयान के बाद वो काफी ट्रोल भी हो गए थे।ये काॅमेडियन भी दिख चुके हैं फिल्मों मेंराजू श्रीवास्तव कई फिल्मों में बतौर काॅमेडियन अभिनय कर चुके हैं। राजू फिल्म 'बाम्बे टू गोवा' और 'मैंने प्यार किया' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं। वहीं कपिल शर्मा भी 'किस-किस को प्यार करूं', 'फिरंगी' और 'सन ऑफ मंजीत सिंह' जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। मालूम हो कि राजू श्रीवास्तव के साथ उनके कई साथी सह काॅमेडियंस ने भी 'बाम्बे टू गोवा' में अभिनय किया। इनमें सुनील पाल, आसिफ शेख और विजय राज भी शामिल थे।रितेश देशमुख बर्थडे: शादी के दिन तक जेनेलिया को नहीं किया था प्रपोज, अनोखी है इनकी ये लव स्टोरीरति अग्निहोत्री बर्थडे: शादी के 30 साल बाद इस वजह से लिया तलाक, ये एक्ट्रेस भी हुई हैं घरेलू हिंसा का शिकार

Posted By: Vandana Sharma