इन दिनों फिल्म 'हिचकी' को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी काफी चर्चा में हैं। आज यानी 21 मार्च को रानी अपना 40वां बर्थ डे मना रही हैं। रानी ने अपने करियर में कई उतार चढा़व देखे हैं पर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ने उनके करियर में अहम भूमिका निभाई। रानी के बारे में एक बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि मार्च अप्रैल और मई की 21 तारीखें उनके जीवन की बेहद खास डेट हैं। आज रानी के जन्मदिन पर जानते हैं आखिर क्यों खास हैं ये तारीकें रानी के लिए।


इंडस्ट्री में काजोल समेत कई हैं रिलेटिवरानी के परिवार में शुरु से ही लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुडे़ रहे। रानी के पिता राम मुखर्जी फिल्मों में निर्देशन करते थे। रानी की मां कृष्णा मुखर्जी इंडस्ट्री की प्लेबैक सिंगर थीं। इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर अयान मुखर्जी और एक्ट्रेस काजोल रानी के कजिन हैं। रानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र से ही कर दी थी। रानी की पहली फिल्म उनके पिता के निर्देशन में बनी थी जिसका नाम था 'बियेर फूल'। साल 1996 में रानी ने अपनी मां के कहने पर इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। बाद में रानी को असली पहचान इंडस्ट्री में शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से मिली थी।21 मई को रानी के राजकुमार का जन्मदिन
जिस तरह रानी के जीवन में 21 मार्च और 21 अप्रैल अहम हैं वैसे ही रानी के लिए 21 मई भी बहुत अहम तारीख है। 21 मई को ही आदित्य चोपडा़ दुनिया में आए। खास बात ये है कि रानी और आदित्य दोनों का जन्मदिन 21 तारीख को ही पड़ता है बस महीनों का अंतर है। बाद में 21 अप्रैल को अपने जीवन का अभिन्य हिस्सा बनाने के लिए रानी और आदित्य ने इस दिन इटली में शादी भी रचा ली। बता दें की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'मोहब्बतें', 'सुल्तान' और 'वीर जारा' जैसी फिल्मों में निर्देशन किया है।जानें डायरेक्टर मोहित सूरी के अलावा एक्ट्रेसेस से शादी रचाने वाले 14 फिल्म मेकर्स के बारे में...

Posted By: Vandana Sharma