RANCHI: रिम्स में सिक्योरिटी व्यवस्था को दुरुस्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। ऐसे में डीएसपी ने हॉस्पिटल में सिक्योरिटी पर तैनात गा‌र्ड्स की क्लास लगाई। वहीं कैंपस में उनकी परेड भी कराई। डीएसपी ने कहा कि किसी भी हाल में कैंपस के अंदर रोड किनारे गाडि़यां नहीं लगेंगी। साथ ही उन्होंने गा‌र्ड्स से कहा कि सफाई को दुरुस्त करने के लिए दुकानदारों पर भी लगाम लगानी होगी। इसके लिए सख्ती करना जरूरी है। वहीं दुकानदार अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखें, यह भी सुनिश्चित सिक्योरिटी गा‌र्ड्स को ही करना है। बताते चलें कि सीएम के इंस्पेक्शन के बाद पुलिस अधिकारियों की मूवमेंट रिम्स में तेज हो गई है, जो समय-समय पर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। वहीं, ऑन स्पॉट वेरीफिकेशन भी किया जा रहा है।

गाडि़यों का कटेगा चालान

एक ओर प्रबंधन और जिला प्रशासन हॉस्पिटल की व्यवस्था सुधारने में लगा है। वहीं दूसरी ओर पब्लिक वार्निग के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में सोमवार को भी गाडि़यां इमरजेंसी के सामने पार्क कर दी गईं, जिससे कि सड़क की चौड़ाई फिर से कम हो गई। वहीं उनका चालान भी नहीं काटा गया। जबकि हर दिन गाडि़यों का चालान काटने के लिए एक ट्रैफिक अधिकारी को तैनात कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive