वेटरन एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल आज अपना 71वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर यहां जानें सिमी के जीवन से जुडी़ कुछ अहम बातें...


कानपुर। वेटरन एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल 17 अक्टूबर, 1947 को लुधियाना में जन्मी थीं। सिमी ग्रेवाल राजकपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में उनके बचपन की टीचर के किरदार में दिखी थीं जिनसे वो प्यार कर बैठते हैं। राजकपूर की फिल्म में अपने इस किरदार की वजह से सिमी को पहचान मिली।- मालूम हो कि सिमी के पिता जेएस ग्रेवाल इंडियन आर्मी में ब्रिगेडियर थे और उनकी मां का नाम दार्शी था और सिमी की कजन पामेला चोपडा़ यश चोपडा़ की वाइफ हैं।- सिमी की पढा़ई-लिखाई की बात की जाए तो सिमी ने इंगलैंड से शिक्षा पूरी की। इंगलैंड के न्यूलैंड हाऊस स्कूल से उन्होंने शिक्षा ली। वहां वो अपनी बहन अमृता के साथ पढा़ई करती थीं।
- सिमी ग्रेवाल महज 17 साल की उम्र में ही प्यार में पड़ गईं। फिल्मों से ताल्लुक रखने वाली सिमी को जमनागर के महाराजा से प्यार हो गया। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराज इंगलैंड में पढ़ाई के दौरान उनके पड़ोसी हुआ करते थे।


- हालांकि सिमी ग्रेवाल ने बाद में दिल्ली के रहने वाले रवि मोहन से शादी कर ली। रवि के साथ उनकी शादी ज्यादा नहीं चली और दोनों ने आपसी सहमती से तलाक ले लिया।- सिमी ने फिल्म 'सन ऑफ इंडिया' और 'टार्जन गोज टू इंडिया' से बॉलीवुड में 1962 में कदम रखा था। इसके बाद सिमी कई फिल्मों में नजर आईं। सिमी 1970 में 'मेरा नाम जोकर', 1980 में 'कर्ज', 1966 में 'दो बदन', 1976 में फिल्म 'चलते-चलते' में नजर आई थीं।- सिमी ग्रेवाल ने शशि कपूर के साथ फिल्म सिद्धार्थ में काम किया था जिसमें उन्होंने एक सीन बिना कपडो़ के शूट किया था। नतीजतन सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन में कैंची चलाई। मालूम हो कि सिमी फिल्मों में अपनी बोल्डनेस के लिए ही जानी जाती थीं।- सिमी ग्रेवाल सबसे ज्यादा अपने रिएलिटी शो के लिए जानी गईं जिसमें सेलेब्स आते और उपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस से साझा करते थे। सिमी शो में सेलेब्स का इंटरव्यू लेती थीं। हालांकि अब सिमी बॉलीवुड की कई पार्टीज में नजर जरूर आती हैं पर फिल्मों में नहीं दिखतीं।

जानें हेमा मालिनी की जिंदगी की कहानी इन अनदेखी तस्वीरों की जुबानी, ये हैं कुछ अनजानी बातें
अशोक कुमार सहित ये हैं 10 बॉलीवुड ब्रदर्स की तिकडी़, कोई बना स्टार तो कोई रह गया गुमनाम

Posted By: Vandana Sharma