बॉलीवुड सिंगर लकी अली का आज 59वां जन्म दिन हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं बॉलीवुड में ऐसे सिंगर्स के बारे में जिन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है।


कानपुर। आज ही के दिन 19 सितंबर, 1958 को जन्में सिंगर लकी अली बॉलीवुड के ऐसे सिंगर हैं जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। दरअसल लकी अली न सिर्फ एक सिंगर हैं बल्कि राइटर, कंपोजर और एक्टर भी हैं। लकी अली 1977 में रिलीज हुई फिल्म 'ये है जिंदगी', 1985 में 'त्रिकाल', 2002 में 'कांटे' और 'सुर' में नजर आए थे। उनके अलावा बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया है।- आदित्य नारायणसिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने सलमान खान की फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वो म्यूजिक रिएलिटी शो के होस्ट बने फिर विक्रम भट्ट की 2010 में आई हॉरर रोमांटिक मूवी 'शापित' से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू किया था। - सोनू निगम
सिंगर सोनू निगम ने बतौर चाइल्ड एक्टर साल 1982 में फिल्म 'कामचोर' में अभिनय किया था। बाद में वो 2002 में रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म 'जानी दुश्मन' में दिखे, 'काश आप हमारे होते' और 'लव इन नेपाल' में एक्टिंग करते नजर आए थे। - हिमेश रेशमिया


सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने बतौर एक्टर फिल्म जगत में 2007 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म 'आप का सुरूर' से कदम रखा। इसके बाद वो फिल्म 'कर्ज', 'रेडियो', 'खिलाडी़ 786' और 'द एक्सपोज' में दिखे थे। मालूम हो कि सिंगर ने हाल में अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया से शादी कर ली है।  - अली जफरपाकिस्तानी सिंगर, कंपोजर और एक्टर अली जफर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपनी जगह बनाई पर बाद में लोग उन्हें एक्टर के रूप में भी पसंद करने लगे। अली जफर ने 2010 में फिल्म 'तेरे बिन लादेन' से फिल्म जगत में कदम रखा। बाद में वो फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'लंदन पेरिस न्यू यॉर्क', 'चश्मे बद्दूर' और 'टोटल स्यापा' में भी नजर आए थे। - हनी सिंहजाने माने रैपर हनी सिंह ने भी बतौर एक्टर दो पंजाबी फिल्में और दो हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है। वो दो हिंदी फिल्में 'बॉस' और 'द एक्सपोज' हैं। वहीं हनी सिंह पंजाबी फिल्म 'जोरावर' में भी अभिनय करते दिखे थे। - मीका सिंह

बॉलीवडु के फेमस सिंगर मीका सिंह ने भी बतौर एक्टर फिल्म 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' से अभिनय की दुनिया में अपने कदम रखे थे। मालूम हो कि इस फिल्म में मीका के साथ एक और सिंगर शान ने भी एक्टिंग की है। - किशोर कुमारबॉलीवुड के लेजेंड्री सिंगर किशोर कुमार भी गजब की एक्टिंग करते थे। 1946 में किशोर कुमार ने बतौर एक्टर फिल्म 'शिकारी' में अभिनय कर सबको को चौंका दिया था। इसके बाद किशोर कुमार फिल्म 'चलती का नाम गाडी़', 'हाफ टिकट', 'पडो़सन' और 'पेइंग गेस्ट' में भी अभिनय करते दिखे।- मुकेश कुमारबॉलीवुड के एक और लेजेंड्री सिंगर मुकेश कुमार ने बतौर एक्टर 1941 में फिल्म जगत में कदम रखा। इसके बाद वो फिल्म 'श्री 420', 'जिस देश में गंगा बेहती है', 'रात और दिन', 'मेरा नाम जोकर', 'शोर' और 'कभी-कभी' में अभिनय किए हैं। - अभिजीत सावंतएक रिएलिटी शो में बतौर सिंगिंग कंटेस्टेंड हिस्सा ले कर उसमें जीत हासिल करने वाले एक्टर अभिजीत सावंत ने भी एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया है। अभिजीत फिल्म 'लॉटरी' से अभिनय में आए और फिर अक्षय कुमार की 'तीस मार खां' के अंत में एक छोटा सा रोल करते दिखे।
पिता महेश भट्ट ने बेटी आलिया के को स्टार रणबीर को बुलाया घर, करेंगे ये बात
लंबे वक्त बाद शबाना आजमी अभिनय करते दिखेंगी यहां, करने वाली हैं कुछ ऐसा जिसे सोचने से भी लग जाए डर

Posted By: Vandana Sharma