फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या जिन्होंने सलमान खान को बाॅलीवुड का स्टार बना दिया उनका आज 55वां जन्मदिन है। फिल्ममकेर के इस खास दिन पर चलिए जानते हैं उनकी सुपर हिट फिल्मों के बारे में जिन्होंने सलमान का एक्टिंग करियर सेट कर दिया...


कानपुर। आज फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या का 55वां जन्मदिन है। सूरज का जन्म 22 फरवरी, 1964 को हुआ था। मालूम हो सलमान खान का रिश्ता सूरज के साथ काफी पुराना है। सूरज की फिल्मों ने ही सलमान को बाॅलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई है। दरअसल सूरज ने सलमान की फिल्म से ही बतौर निर्देशक डेब्यू किया था और फिर उनके साथ कई हिट फिल्में दे कर सलमान का एक्टिंग करियर सेट कर दिया।साथ में की ये पहली फिल्म
सलमान और सूरज की साथ में जो पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' थी। इस फिल्म में पहली बार सूरज ने निर्देशन किया था। उनकी इस फैमिली ड्रामा मूवी ने उस दौर में दोस्ती, प्यार और रोमांस को दोबारा परिभाषित कर दिया था। मालूम हो सलमान और भाग्यश्री की ये हिट फिल्म 29 दिसंबर, 1989 में रिलीज हुई थी। ये मूवी इतनी बड़ी हिट साबित हुई कि साल की टाॅप ग्राॅसर बन गई थी।हम आपके हैं कौन


सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' 5 अगस्त 1994 में रिलीज हुई थी। सलमान खान और माधुरी दीक्षित के प्यार की ये कहानी कभी न कभी हर घर में सच हुई होगी। 14 गानों की इस फिल्म ने प्यार, संस्कार, परिवार और रिश्तों को बखूबी पर्दे पर दिखाया। प्रेम और निशा की ये कहानी आज भी किसी चैनल पर आती है तो लोग टीवी के सामने से नहीं उठते। ये फिल्म लोगों के इतने करीब है कि बिना इसका कोई साॅन्ग प्ले हुए कोई शादी पूरी नहीं होती।हम साथ-साथ हैंवहीं सूरज और सलमान की जोड़ी ने फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में भी कमाल कर दिखाया था। फिल्म मल्टीस्टारर थी जिसमें ज्वाॅइन्ट फैमिली में रहने की कई समस्या और उसके हल के बारे में दिखाया गया है। मूवी में सबसे बड़े भाई मोहनीश बहल होते हैं। वहीं सलमान और सैफ अली खान छोटे भाई। बाकी दोनों फिल्मों की तरह सलमान खान की ये फिल्म भी हिट साबित हुई जो उनके एक्टिंग करियर का माइल स्टोन बन गई।प्रेम रतन धन पायो

12 नवंबर, 2015 को रिलीज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में भी सलमान खान और सूरज की जोड़ी ने बाॅक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया। इस फैमिली ड्रामा मूवी में सलमान खान को खूब सराहना मिली। फिल्म में सलमान और सोनम की लव स्टोरी भी लोगों को खूब भाई।टीवी सीरीयल्स के लिए भी किया है कामसूरज बड़जात्या ने बाॅलीवुड को हिट फिल्मों की सौगात दी है। वहीं उन्होंने सलमान खान के किरयर को सेट करने में खास रोल निभाया है। इन सबके बावजूद सूरज ने कई टीवी शोज में भी काम किया है। वहीं सलमान खान के अलावा सूरज ने शाहिद-अमृता की फैमिली ड्रामा फिल्म 'विवाह', करीना-ऋतिक की और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' को डायरेक्ट किया जो लोगों को खूब पसंद भी आई।बर्थडे के एक दिन पहले हुआ पिता का निधनसूरज के पिता राजकुमार बड़जात्या का निधन फिल्ममेकर के 55 जन्मदिन के एक दिन पहले ही हुआ है। वहीं इस बार सूरज अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगे। वहीं उनके परिवार में इस वक्त दुख का माहौल है। मालूम हो कि राजकुमार ने मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में 21 तारीख को आखिरी सांस ली। वहीं बाॅलीवुड सेलेब्स उनके निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं।राजकुमार बड़जात्या का निधन, इनके बेटे की वजह से ही सलमान खान बने बाॅलीवुड के 'भाईजान'
अरबाज संग तलाक की एक रात पहले क्या हुआ था, मलाइका अरोड़ा ने किया खुलासा

Posted By: Vandana Sharma