Team India Captaincy: विराट कोहली द्वारा टेस्‍ट कप्‍तानी छोड़ने के बाद से टीम इंडिया के नए कैप्‍टन को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच इंग्‍लैंड के फेमस पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इस पद के लिए रोहित शर्मा को बेस्‍ट करार दे दिया है।

मस्‍कट(एएनआई)। Team India Captaincy: इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कहा है कि भारत के व्‍हाइट बॉल कैप्‍टन रोहित शर्मा टेस्‍ट कैप्‍टन के तौर पर सबसे बेहतर साबित होंगे। पिछले हफ्ते ही विराट कोहली ने इंडिया की टेस्‍ट क्रिकेट कप्‍तानी छोड़ दी थी, उन्‍होंने 7 साल तक टेस्‍ट में भारत का नेतृत्‍व किया। मस्‍कट में लेजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान पीटरसन ने एएनआई से कहा कि विराट कोहली इंडिया के लिए एक बेहतर कप्‍तान रहे, लेकिन अब अगर वो इसे अलविदा कहना चाहते हैं, तो उनके पर्सनल फैसले में कोई भी रोक टोक नहीं कर सकता।

रोहित में है बेस्‍ट लीडरशिप क्‍वालिटी
पीटर ने रोहित को लेकर कहा, मेरा मानना है कि भारत के लिए रोहित टेस्‍ट क्रिकेट में बेस्‍ट कैप्‍टन साबित होंगे। उनके पास लीडरशिप क्‍वालिटी है और उन्‍होंने पांच IPL ट्रॉफीज जीती हैं। तो ऐसे में भारत के टेस्‍ट कैप्‍टन की रेस में उन्‍हें कोई भी बीट नहीं कर सकता।

लेजेंड्स क्रिकेट लीग में न्‍यू प्‍लेयर्स के साथ खेलने को हैं एक्‍साइटेड
पीटरसन ने लेजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलने को लेकर भी डीटेल में बताया कि मैं क्रिकेट के मैदान में दोबार आकर बहुत ही एक्‍साइटेड हूं। और हमारे नए खिलाड़ी हमारे सामने बच्‍चों की तरह पेश आ रहे हैं। ऐसे में हम फिर से क्रिकेट खेलने का अपना एक्‍साइटमेंट नहीं छुपा रहे हैं। यह लीग पूर्व क्रिकेट खिलाडि़यों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक हैं और इससे पता चलता है कि हममें अभी भी शानदार क्रिकेट खेलने की क्षमता है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस लीग में लेजेंड क्रिकेटर्स को पसीना बहाते हुए देखने का आनंद उठाएंगे।

Posted By: Chandramohan Mishra