Choosing any heels is a big fashion blunder. Go through some basic rules below to know which heel suits your feet...

Check out which heel will suit you best in style and comfort. Pick the right for a leaner and sexy looking leg. Carry it with right attitude and I am sure you will steal everybody's attention.

Go through some basic rules below to know which heel suits your feet...

For bigger ankles
पैरों के एंकल बड़े हों तो क्लोज्ड टो वाली फुटवियर सेलेक्ट करें. एंकल ज्यादा बड़े ना दिखें इसलिए 3.5 इंच से ज्यादा हील का फुटवियर पहनें, बशर्ते आप इसमें कंफर्टेबल हों. फुटवियर का बैक एरिया टॉल और स्लिम होना चाहिए.
Best heel:  पम्प्स या स्लिंगबैक सैंडल्स.
For shorter legs
अगर आपके पैरों की लेंथ कम है तो टी-स्ट्रैप वाली सैंडल्स पहनना अवॉयड करें. इसके अलावा ऐसे फुटवियर्स भी ना पहनें जिनके एंकल में ढेर सारी स्ट्रैप्स लगी हों.
Best heel:  ओपेन टोड शूज और लांग हील्स बेहतर रहेंगी. प्वॉइंटी-टोड शूज भी ट्राई कर सकते हैं, लेकिन अगर आपका फीट एरिया वाइड है तो इन्हें ऑप्ट करना सही नहीं होगा. हां, वंस इन अ व्हाइल पहन रही हैं तो कोई बात नहीं.
For wide feet
अगर फीट एरिया वाइड है तो राउंड-टो वाले फुटवियर सेलेक्ट करें. यह कम्फर्टेबल होने के साथ क्यूट लुक भी देती हैं और इन्हें पहनने का एक बोनस यह है कि इससे फीट एरिया छोटा दिखता है.
Best heel:  वाइड फीट के लिए वेजेस बेस्ट च्वॉइस होंगे.
Don’t think before buying these
Classic pumps and basics
अच्छी क्वॉलिटी वाले बेसिक ब्लैक हील का पेयर हर ओकेजन और आउटफिट को सूट करेगा. सबसे अच्छी बात है कि यह क्लासिक पेयर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होगा और यह सालों तक चलेगा.

Good quality sober tones

अपने लिए सही हील्स चुनने के लिए सैंडल या हील का लुक ज्यादा इम्पॉर्टेंट नहीं होता बल्कि उसको आप किस एटिट्यूड के साथ कैरी कर रहे हैं, यह ज्यादा इम्पॉर्टेंट होता है. इसलिए सैंडेल्स चुनते समय लुक्स के बजाय ऐसी हील्स चुनें जो सोबर कलर की हों और क्वॉलिटी वाइज बेहतर हों. अपने लिए सही हील्स चुनने के लिए सैंडल या हील का लुक ज्यादा इम्पॉर्टेंट नहीं होता बल्कि उसको आप किस एटिट्यूड के साथ कैरी कर रहे हैं, यह ज्यादा इम्पॉर्टेंट होता है.
इसलिए सैंडेल्स चुनते समय लुक्स के बजाय ऐसी हील्स चुनें जो सोबर कलर की हों और क्वॉलिटी वाइज बेहतर हों.
Heels in trend: Stilettos, platforms, sling back, peep toes high heels, gladiator style sandals and wedge heel slippers
Trend Alert: Heels + Socks
ट्रेंडी हील्स के साथ कलरफुल, कांट्रास्टिंग और स्टाइलिश सॉक्स का ट्रेंड इस सीजन काफी हिट है. यह लुक नी-लेंथ केपरीज, मिनी स्कट्र्स वगैरह के साथ बेहतरीन दिखेगा. हां, यह हर किसी पर सूट नहीं करेगा. इसे पहनने के लिए राइट एटिट्यूड, आउटफिट और हील कैरी करना इम्पॉर्टेंट है.

Posted By: Surabhi Yadav