RANCHI : इस साल झारखंड में इंद्रदेव मेहरबान रहेंगे। कमोबेश पूरे राज्य में अच्छी बारिश होगी, लेकिन उत्तर दिशा में मानसून ज्यादा बेहतर रहेगा। ऐसे में किसानों को खेती की तैयारियों में अभी से ही जुट जाना चाहिए। गुरुवार को हातमा सरना स्थल में सरहुल पूजा के बाद मुख्य पाहन जगलाल पाहन ने दो घड़े में रखे पानी को देखकर यह भविष्यवाणी की। उन्होंने बताया कि इस साल मानसून का प्रवाह उत्तर क्षेत्र में तेज रहेगा।

अनुमान लगाने की तरकीब

जगलाल पाहन ने बताया कि सरहुल में जलभराई अनुष्ठान के अगले दिन इस साल के मौसम का आकलन किया जाता है। जलभराई के समय दो घड़े में सरना स्थल के नजदीक का पवित्र जल भरा जाता है। पूजा अर्चना करने के बाद सुबह में जल की स्थिति देखी जाती है। घड़ों में पानी के लबालब होने की स्थिति में अच्छी बारिश, घड़े का जलस्तर घटने पर कम बारिश और जिधर पानी का झुकाव होता है उस दिशा में ज्यादा बारिश की संभावना होती है। जगलाल पाहन ने बताया कि मौसम के आकलन की यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है।

Posted By: Inextlive