-कुलपति कार्यालय पर तीसरे दिन भी चलता रहा एएन झॉ हॉस्टल के अन्त:वासियों का आमरण अनशन

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हॉस्टल संस्कृति और अस्मिता को बचाए रखने के लिए एएन झॉ हॉस्टल के अन्त:वासियों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी कुलपति कार्यालय के सामने चलता रहा। अन्त:वासियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि रविवार को चीफ प्रॉक्टर प्रो। राम सेवक दुबे, डीएसडब्लू प्रो। आरकेपी सिंह व रजिस्ट्रार प्रो। एनके शुक्ला जबरदस्ती अनशन समाप्त करवाने पहुंचे लेकिन अन्त:वासियों ने दो टूक कहा कि पहले हॉस्टल आवंटन की वर्तमान प्रक्रिया को रद किया जाए।

कुलपति कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे 25 अन्त:वासियों के समर्थन में रविवार को जीएन झॉ हॉस्टल, हालैण्ड हाल हॉस्टल व सर सुंदर लाल हॉस्टल के दर्जनों अन्त:वासी पहुंचे। कई छात्रों की तबियत खराब हुई तो विश्वविद्यालय के डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर अन्त:वासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। वहीं विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनुग्रह नारायण सिंह, रामाधीन सिंह, विनोद चंद्र दुबे व लक्ष्मी शंकर ओझा ने भी अन्त:वासियों की मांग का समर्थन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की।

Posted By: Inextlive