टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे युवराज सिंह ने आज से 11 साल पहले क्रिकेट मैदान पर अनोखा कारनामा किया था। 19 सितंबर के दिन युवी ने लगातार छह गेंदों में छह छक्के मारे थे जिसे कोई भारतीय बल्लेबाज दोहरा नहीं सका।


कानपुर। 19 सितंबर 2007 का दिन हर क्रिकेट प्रेमी को याद होगा। साउथ अफ्रीका में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा था। उस वक्त यह फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट काफी नया था। जितना उत्साह इसे देखने वालों में था उतना ही खेलने वालों में। इसे और रोचक बनाया था युवराज सिंह ने जिन्होंने छह गेंदों में छह छक्के लगाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप का 21वां मैच भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा था। भारत ने यह मैच 18 रन से अपने नाम किया था और इसका पूरा श्रेय युवराज सिंह को जाता है जिन्होंने 19वें ओवर में लगातार छह छक्के मारकर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था।भारत ने जीता था मैच


कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया था। भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (58) और वीरेंद्र सहवाग (68) ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ओपनर बल्लेबाजों के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए रॉबिन उथप्पा कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर चलते बने। अब क्रीज पर युवराज सिंह और एमएस धोनी थे। 18वें ओवर में युवराज सिंह स्ट्राइक पर थे और बॉलिंग कर रहे थे इंग्लिश कप्तान एंड्र्यू फ्लिंटॉफ, जिनकी दो गेंदों पर युवराज ने चौका जड़ा। इस बात से फ्लिंटॉफ थोड़ा नाराज हो गए और उन्होंने युवराज को कुछ गलत बोल दिया बस फिर क्या युवी ने 19वां ओवर फेंकने आए स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर गुस्सा उतारते हुए छह गेंदों में छह छक्के जड़ दिए।ऐसे मारे थे छह छक्के :पहली गेंदकाउ कॉर्नर के ऊपर से शानदार लॉफ्ट छक्का, मैदान पर डीप में खड़े एंड्रयू फ्लिंटॉफ का मुंह बन गया, जिनसे कुछ ही देर पहले युवी की बहस हुई थी।दूसरी गेंदयुवी ने बैकवर्ड स्कवायर लेग के ऊपर से 111 यार्ड लंबा छक्का लगाया।तीसरी गेंदयुवी ने इस बार करारा प्रहार करते हुए गेंद को एक्सट्रा कवर और प्वॉइंट के ऊपर से छक्के के लिए निकाला और छक्कों की हैट्रिक पूरी की।चौथी गेंदइस बार भी युवी ने वही शॉट अपनाया और एक बार फिर एक्सट्रा कवर और प्वॉइंट के ऊपर से चौथा छक्का भी जड़ दिया।पांचवीं गेंद

युवी ने इस बार मिडविकेट के ऊपर से लंबा और ऊंचा छक्का जड़ा, मैदान में शोर इस बात को चीख चीखकर कह रहा था कि अब दर्शकों को किसी भी हाल मे छठा छक्का चाहिए था।छठी गेंदयुवी ने फैंस को निराश नहीं किया और इतिहास रच डाला, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह दूसरा मौका था जब किसी बल्लेबाज ने यह कारनामा कर दिखाया था, इससे पहले वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ऐसा कर चुके थे। युवी ने इस मैच में 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया था। इंटरनेशनल मैचों में किसी भी फॉर्मेट में यह सबसे तेज अर्धशतक है।क्या कहा था फ्लिंटॉफ नेयुवराज ने एक बार अपने छह छक्के मारने का खुलासा किया था। युवी का कहना था कि, उन्होने अच्छा शॉट खेला तो फ्लिंटाप ने उसे बेहुदा बताया था। जिसके बाद युवराज को गुस्सा आया और उन्होंने फ्लिंटाप को खरीखोटी सुना दी। जिसे सुनकर एंड्रयू ने युवी का गला काटने की बात कही जिसका जबाव देते हुए युवराज ने कहा ये जो बेट देख रहे हो मेरे हाथ में तुम्हे मैं इसी बल्ले से मारूंगा। खैर मैदान में मार-पीट की नौबत तो नहीं आई मगर ब्रॉड की शामत जरूर आ गई थी।इस टीम से युवराज सिंह कर रहे क्रिकेट मैदान पर वापसी

Ind vs Pak : कोहली के बाद आता है जिसका नाम वो कर सकता है भारत का काम तमाम

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari