भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज ही के दिन वनडे में डेब्यू किया था। कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 साल पूरे हो गए। इस दौरान कई खिलाड़ी आए और गए मगर विराट से पहले डेब्यू करने वाले तीन भारतीय क्रिकेटर आज भी टीम में बने हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 साल पूरे कर लिए। 2008 में आज ही के दिन विराट ने श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे खेला था। यह मैच श्रीलंका के खिलाफ था जिसमें विराट मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए। करियर के शुरुआत में विराट का पहला शतक लगाने के लिए 14 मैचों का इंतजार करना पड़ा था। मगर उसके बाद चेज मास्टर ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की आज तक उनका बल्ला बोल रहा है।

कोहली वनडे डेब्यू करने वाले 175वें खिलाड़ी
विराट भारत की तरफ से वनडे खेलने वाले 175वें खिलाड़ी हैं। टीम इंडिया की तरफ से अब तक कुल 231 क्रिकेटर वनडे खेल चुके हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर एमएस धोनी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। भारत के लिए पहला वनडे खेलने वाले खिलाड़ी आबिद अली हैं जिन्होंने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। वहीं भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले आखिरी क्रिकेटर पृथ्वी शाॅ हैं जिन्होंने इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड के अगेंस्ट वनडे पर्दापण किया।

विराट के बाद 56 खिलाड़ी कर चुके डेब्यू
साल 2008 में विराट कोहली के वनडे डेब्यू के बाद से भारत के लिए अब तक 56 क्रिकेटर एकदिवसीय क्रिकेट खेल चुके हैं। हालांकि इसमें शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी जैसे बड़े नाम शामिल हैं जो टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी बन चुके हैं। वहीं बीच में कुछ क्रिकेटर ऐसे आए, जो एक-दो मैच के बाद गायब हो गए और फिर भारतीय वनडे टीम में उनका नाम कभी नहीं दिखा।

कोहली से पहले डेब्यू करने वाले मात्र 3 एक्टिव खिलाड़ी
मौजूदा वक्त में विराट से पहले डेब्यू करने वाले सिर्फ तीन खिलाड़ी हैं जो अभी भी टीम में हैं। इसमें दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा का नाम शामिल है। कार्तिक ने साल 2004 में वनडे क्रिकेट में कदम रखा उसके बाद 2007 में रोहित और ईशांत आए। हालांकि इस लिस्ट में एमएस धोनी और सुरेश रैना का नाम भी शामिल था मगर 15 अगस्त को इन दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद अब सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ी बचे हैं जो अभी भी एक्टिव हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari