पिछले साल आज ही के दिन इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहला वर्ल्डकप खिताब अपने नाम किया। इंग्लैंड की ये जीत काफी विवादों में भी रही क्योंकि मेजबान टीम को एक ऐसे नियम के तहत विजेता घोषित किया गया जिस नियम को आईसीसी को बाद में खत्म करना पड़ा।


लंदन (आईएएनएस)। 14 जुलाई 2019 को पूरी दुनिया की नजर लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर थी। हो भी क्यों न, आखिर उस दिन इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्डकप का फाइनल खेला जा रहा था। वो फाइनल जो विवादों के चलते इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। इस खिताबी भिड़ंत में इंग्लैंड को बाउंड्री काउंट नियम के तहत जीत मिली थी। दोनों टीमों ने पहले 50-50 ओवर, फिर सुपर ओवर में बराबर रन बनाए। ऐसे में किसको ट्राॅफी दी जाए, इसके लिए यह देखा गया कि जिस टीम ने बाउंड्री ज्यादा लगाई वह विजेता होगी। इंग्लैंड ने इसमें बाजी मार ली क्योंकि उनके बल्लेबाजों ने ज्यादा बार गेंद सीमा रेखा पर पहुंचाई थी।एक साल हुआ पूरा


इस नियम को लेकर आईसीसी की खूब आलोचना हुई। उन्हें अब मजबूरन ये नियम हटाना पड़ा। अब भविष्य में किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में बाउंड्री काउंट नियम नहीं लागू होगा, मगर कुछ भी हो इंग्लैंड ने पहली बार तो वर्ल्डकप जीत लिया था। आज उसे वर्ल्डकप जीत की पहली एनिवर्सरी है। क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाने वाला इंग्लैंड सालों से वर्ल्डकप जीत का इंतजार कर रहा था। उनका ये सपना 2019 में पूरा हुआ।ऐसा था 2019 वर्ल्डकप फाइनल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का फाइनल लाॅर्ड्स में खेला गया था। इस मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 241 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम ने भी इतने रन बनाकर मैच टाई कराया। इसके बाद जीत-हार का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया, जिसमें दोनों टीमों ने फिर से बराबर 15-15 रन बनाए। अंत में इंग्लैंड को बाउंड्री ज्यादा लगाने के चलते विजेता घोषित कर दिया गया। 2019 वर्ल्डकप फाइनल क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लाॅर्ड्स मैदान पर खेला गया। ये इंग्लैंड को होम ग्राउंड है मगर टीम को पिछले 44 सालों में कभी भी फाइनल में जीत नहीं मिली थी मगर इयाॅन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने नया इतिहास रच दिया। इंग्लैंड लाॅर्ड्स में फाइनल जीतने वाली चौथी टीम बन गई।हटाया गया नियमक्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने टाई हुए मैच में बाउंड्री काउंट नियम से टीम को विजेता घोषित करने वाले नियम को अब हटा लिया। अब कोई मैच अगर टाई होता है तो उसका परिणाम सुपर ओवर के जरिए ही निकाला जाएगा और ये सुपर ओवर तब तक खेला जाएगा, जब तक कोई टीम दूसरे से ज्यादा रन नहीं बना लेती।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari