भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में आज का दिन कभी नहीं भूलने वाला है। तीन साल पहले इसी दिन महिला बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने 171 रन की तूफानी पारी खेली। जिसने महिला खेल को पूरी तरह से बदल दिया।

नई दिल्ली (एएनआई)। तीन साल पहले 20 जुलाई को भारतीय महिला बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने इतनी बेहतरीन पारी खेली कि वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। 50 ओवर के महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में हरमन ने 171 रन बनाए और भारत को फाइनल तक पहुंचाया। कौर ने डर्बी के काउंटी ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में सिर्फ 115 गेंदों पर 171 रन बनाए थे। बारिश के कारण मैच प्रति ओवर 42 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने टॉस जीता था और मिताली राज की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए चुना था।

💥 171* runs
💥 115 balls
💥 20 fours
💥 7 sixes#OnThisDay in 2017, Harmanpreet Kaur recorded the highest individual score by an Indian batter in the ICC Women's Cricket World Cup! pic.twitter.com/hPMJu1ROyo

— ICC (@ICC) July 20, 2020

हरमनप्रीत ने खेली थी 171 रन की पारी
10 वें ओवर तक भारत का स्कोर 35/2 हो गया। स्मृति मंधाना (6) और पूनम राउत (14) जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद, हरमनप्रीत ने मिताली राज के साथ बढ़िया साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 66 रन बनाए। 25 वें ओवर में मिताली (36) को वापस पवेलियन भेज दिया गया, लेकिन हरमनप्रीत ने तेजतर्रार पारी जारी रखेगी। हरमन को दीप्ति शर्मा का साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की।

भारत ने जीता था मुकाबला
दाएं हाथ की हरमनप्रीत ने अपनी पारी में भारत के कुल 42 ओवरों में 281/4 का स्कोर बनाने के लिए 20 चौके और सात छक्के लगाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय महिला गेंदबाजों ने 245 रन पर समेट कर 36 रन से मैच जीत लिया। दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट झटके जबकि झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे ने दो-दो विकेट हासिल किए। भारत टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रहा, और हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। हालांकि फाइनल में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ हार गई। मगर हरमन की उस पारी ने भारतीय महिला क्रिकेट का नजरिया चेंज कर दिया।

Three years back, on this day, Harmanpreet Kaur hit 171*(115) v Australia in World Cup semi-final. Quality innings under pressure. The rise of Indian women&यs cricket in the past three years has been phenomenal @ImHarmanpreet pic.twitter.com/6fy8IqvLNX

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 20, 2020

मोहम्मद कैफ ने की तारीफ
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने सोमवार को कहा कि हरमप्रीत कौर की 171 रनों की मैच विजयी पारी खेलने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट में अभूतपूर्व वृद्धि देखी है। कैफ ने ट्वीट किया, 'तीन साल पहले, इस दिन, हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप सेमीफाइनल में 171 रन बनाए थे। यह दबाव में खेली गई एक जबरदस्त पारी थी। पिछले तीन वर्षों में भारतीय महिला क्रिकेट का उदय अभूतपूर्व रहा है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari