टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्दापण किए आज 13 साल हो गए। हिटमैन ने साल 2007 में आज ही के दिन वनडे डेब्यू किया था। हालांकि रोहित का शुरुआती करियर ज्यादा बेहतर नहीं था मगर एक बार जब वह ओपनर बने तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।


नई दिल्ली (एएनआई)। साल 2007 में भारतीय टीम आयरलैंड में वनडे सीरीज खेलने आई थी। पहला मुकाबला 23 जून को खेला गया, जिसमें भारत जीता था। इस मैच में टीम इंडिया को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया जिसने क्रिकेट जगत में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए। जी हां हम बात कर रहे हैं ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ ही 2007 में वनडे डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में रोहित को बल्लेबाजी का मौका भले नहीं मिला मगर पिछले 13 सालों में रोहित ने कई मुकाम हासिल कर लिए।शुरुआती करियर नहीं रहा बेहतरीन


रोहित का शुरुआती करियर कुछ खास नहीं रहा था। वह मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम पर बैटिंग कर रहे थे जिसमें लगातार फ्लाॅप रहे। बीच-बीच में एक-दो मैचों में रोहित का बल्ला चल जाता और बाकी टाइम वह खामोश रहते। फिर रोहित को टीम से निकालने की भी बात हुई। हालांकि उस वक्त टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। माही ने रोहित को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया। वह हिटमैन पर भरोसा करते गए और आज नतीजा सबके सामने है।धोनी ने बनाया ओपनर

साल 2013 में धोनी ने रोहित को बतौर ओपनर प्रमोट किया, इसके बाद तो मानो हिटमैन की किस्मत बदल गई। वह लगातार हिट होते गए और खूब रन बनाए। यही वजह है कि मौजूदा वक्त में रोहित दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनर बल्लेबाज हैं। पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्डकप में रोहित ने पांच शतक ठोंके थे।वनडे में 3 दोहरे शतक बनाने वाले इकलौते खिलाड़ीरोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। यही नहीं एकदिवसीय का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 264 रन भी रोहित के ही नाम है। इस भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने 224 वनडे मैच खेले जिसमें 49.27 की औसत से 9115 रन बनाए। इसमें 29 शतक और 43 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित के नाम 108 मैचों में 2773 रन दर्ज हैं, जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि टी-20 में रोहित का हाईएस्ट स्कोर 118 रन है जबकि टीम के कप्तान विराट कोहली आज तक टी-20 इंटरनेशनल में शतक नहीं बना पाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari