भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बल्ले से भले ही बड़े-बड़े रिकाॅर्ड बनाए हों मगर गेंदबाजी में भी वह कमाल दिखा चुके हैं। 12 साल पहले आज ही के दिन हिटमैन ने एक मैच में हैट्रिक ली थी।

नई दिल्ली (एएनआई)। 12 साल पहले आज ही के दिन रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में अपनी पहली हैट्रिक ली थी। 2009 के दौरान, रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स की टीम से खेलते थे और उन्होंने सेंचुरियन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली। डेक्कन चार्जर्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना था और टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में कुल 145/6 दर्ज किया। रोहित ने भी बल्ले से 38 रनों की पारी खेली।

रोहित ने पूरी की हैट्रिक
लक्ष्य का बचाव करने उतरी डेक्कन चार्जर्स ने शानदार बल्लेबाजी की। 16 ओवर आते-आते टीम ने 103 रन बना लिए थे। तभी रोहित गेंदबाजी करने आएं और उन्होंने अचानक से खेल बदल दिया। रोहित ने 16 वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर अभिषेक नायर (1) और हरभजन सिंह (0) को आउट किया। फिर पारी का 18 वां ओवर शुरू करते हुए, रोहित ने जेपी डुमिनी (52) को आउट करके हैट्रिक पूरी की और मैच में डेक्कन चार्जर्स की वापसी करवाई।

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान
डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई को 126/8 पर रोककर 19 रन से मैच जीत लिया। रोहित ने अपने दो ओवरों में 4-6 के आंकड़े के साथ मैच समाप्त किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित ने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीत हासिल की है। उन्हें छह बार (2009 में डेक्कन चार्जर्स के साथ और मुंबई इंडियंस के साथ पांच बार) टूर्नामेंट जीता है। मुंबई इंडियंस ने 2020 में रोहित शर्मा के नेतृत्व में आईपीएल जीता था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari