टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छह साल पहले आज ही के दिन पहली बार टेस्ट कप्तान बने थे। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर पर खेला गया था। विराट को तब अचानक कप्तान बनाया गया था क्योंकि बीच सीरीज में धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

नई दिल्ली (एएनआई)। 2014 में आज ही के दिन विराट कोहली ने पहली बार टेस्ट मैच में देश का नेतृत्व किया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले गेम में अपने सबसे लंबे प्रारूप की कप्तानी की शुरुआत की। उस मैच में भारत को 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और वे 364 रनों का पीछा कर रहे थे और निश्चित रूप से मुरली विजय और कोहली ने एक चरण में अच्छी बल्लेबाजी की। दर्शकों को उम्मीद जगी ही थी कि नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी कराई और विजय को 99 के स्कोर पर आउट किया।

धोनी के संन्यास लेेने पर कोहली बने थे कप्तान
उसके बाद, ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ने भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। एक वक्त भारत का स्कोर 242/3 था मगर बाद में पूरी टीम 315 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने टेस्ट डेब्यू भी किया था और वह एकमात्र टेस्ट मैच था जो उन्होंने खेला था। कोहली ने दोनों पारियों में शतक बनाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान डेविड वार्नर, माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ लगातार रन बनाते गए और भारत मैच हार गया। पहले दो मैच हारने के बाद भारत ने 0-2 से सीरीज गंवा दी। हालांकि, कोहली ने केवल श्रृंखला के पहले और आखिरी मैच में कप्तानी संभाली। यह वह श्रृंखला थी जिसमें मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद एमएस धोनी ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी।

माही को पीछे छोड़ बने सबसे सफल कप्तान
कोहली ने अब तक 55 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है, जो एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने में महज पांच मैच दूर हैं। धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाली। यह किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा बार खेले गए टेस्ट मैच हैं। कोहली खेल के इतिहास में भारत के लिए सबसे सफल कप्तान भी हैं क्योंकि टीम ने उनकी कप्तानी में अब तक 33 मैच जीते हैं। पिछले साल सितंबर में, कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ते हुए सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए।

17 दिसंबर से शुुर होगी टेस्ट में बेस्ट की जंग
सबसे छोटी प्रारूप श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद, भारत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जो 17 दिसंबर से शुरू हो रही है। पहला मैच दिन-रात का होगा और कोहली पहले मैच के बाद घर वापस आएंगे क्योंकि उन्हें बीसीसीआई द्वारा पितृत्व अवकाश दिया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari