क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज ही 30 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। इस मुकाम पर पहुंचने वाले सचिन अकेले खिलाड़ी हैं। तो आइए जानें इस मैच की पूरी कहानी....


कानपुर। आज से 9 साल पहले क्रिकेट मैदान पर कुछ ऐसा हुआ था, जो दोबारा कभी नहीं हुआ। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने 20 नवंबर 2009 को अपने इंटरनेशनल करियर में 30,000 रन पूरे किए थे। इस मुकाम पर पहुंचने वाले सचिन भारत ही नहीं दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। अहमदबाद में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेलते हुए सचिन ने इस जादुई आंकड़े को छुआ था। दरअसल श्रीलंकाई टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई थी। सीरीज का पहला टेस्ट अहमदाबाद में 16 से 20 नवंबर के बीच खेला गया। वैसे तो यह टेस्ट ड्रा रहा था मगर मैच के आखिरी दिन सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वो हासिल कर लिया जिसका लोग सिर्फ सपना देखते हैं।ऐसे पूरे किए थे 30 हजार रन
मैच के आखिरी दिन भारत के चार बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद सचिन पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए। भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शानदार 114 रन बनाए थे। इसके बाद कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल सका मगर जब सचिन बैटिंग करने आए तो सभी की नजर उन पर टिक गईं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन को 30 हजार का आंकड़ा छूने में बस 35 रन चाहिए थी। मैच का 44वां ओवर चल रहा था, श्रीलंकाई गेंदबाज चनाका वेलगेदरा की एक इनस्विंग गेंद पर सचिन ने डीप स्क्वाॅयर की तरफ सिंगल लेकर ये आंकड़ा छू लिया। तब सचिन के नाम टेस्ट में 12,777 रन और वनडे में 17,178 और टी-20 में 10 रन दर्ज थे। यही नहीं उस पारी में सचिन ने नाबाद शतक जड़ा। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 43वां शतक था।रिटायर होने से पहले लगाया शतकों का शतकसाल 2009 में तीस हजार का आंकड़ा छूने के बाद सचिन अगले चार साल और क्रिकेट खेले। 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले सचिन ने कुल 34,357 रन अपने नाम कर लिए थे। इसमें टेस्ट में उन्होंने 15,921 रन, वनडे में 18,426 और टी-20 में 10 रन बनाए। यही नहीं क्रिकेट छोड़ने से पहले सचिन ने शतकों का शतक भी पूरा कर लिया था। इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज हैं।जानें सचिन के रिटायरमेंट के बाद किस खिलाड़ी ने ली उनकी 4 नंबर की जगहआज ही के दिन सचिन-गांगुली ने अकेले खेल डाला था पूरा मैच, बनाए थे इतने रन

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari