-जलकल विभाग को नहीं मिल पा रहा है रॉ वाटर

KANPUR: लोअर गंगा कैनाल में 10 करोड़ खर्चकर बिछाई गई पाइप लाइन का फायदा मिलने की बजाए कानपुराइट्स को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से सिटी में वाटर सप्लाई के लिए जलकल को लोअर गंगा कैनाल का रॉ वाटर ही नहीं मिल पा रहा है। टेस्टिंग में एक बार लोअर गंगा कैनाल पाइप लाइन में लीकेज निकले है।

29 जनवरी से बन्द है पानी

लोअर गंगा कैनाल से पाइप लाइन के जरिए जलकल रोजाना 50 एमएलडी रॉ वाटर लेता है। पहले अर्मापुर से मोतीझील तक खुली नहर के जरिए रॉ वाटर आता है। इसमें पाल्यूशन और बैट्रीज का खतरनाक केमिकल मिलने की वजह से 10 करोड़ खर्च कर पाइप लाइन बिछाई गई। पर यह पाइप लाइन अक्सर लीकेज बनी रहती है। लीकेज के कारण रॉ वाटर में पाल्यूशन घुलने की वजह से जलकल को पानी लेना बन्द करना पड़ता है। 29 जनवरी को भी यह पाइप लाइन लीकेज होने के कारण लोअर गंगा कैनाल से पानी लेना जलकल ने बन्द कर दिया था। संडे को लीकेज सही करने के बाद जलनिगम ने एकबार फिर टेस्टिंग की। लेकिन हैलट के पास जीटी रोड और जेके मंदिर नहरिया के पास पाइप लाइन लीकेज हो गई है। जिसके चलते जलकल ने रॉ वाटर लेना बन्द कर दिया है। जलकल जीएम जवाहरराम ने बताया कि टेस्टिंग में कई लीकेज पाए जाने की वजह से लोअर गंगा कैनाल से पानी नहीं लिया जा रहा है। फिलहाल पानी की डिमांड अधिक नहीं होने के कारण परेशानी नहीं हो रही है। अगर होली और गर्मी में यही हाल तो वाटर सप्लाई मुश्किल हो जाएगी। वहीं जलनिगम के प्रोजेक्ट ऑफिसर बीके सिंह ने कहा कि टेस्टिंग में हैलट से जीटी रोड के बीच लीकेज निकला है। इसे सही किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive