सरकारी आकड़ों के मुताबिक कीमतों के बढ़ जाने से तेल कंपनियों को प्रति लीटर 2.61 रुपये का नुकसान हो रहा था. इसी बीच रूपये की कीमत पिछले 2 सालों में सबसे कम 47.65 के स्तर पर पहुंच गई और कच्चे तेल का आयात मूल्य बढ़ गया.


भारत सरकार ने पेट्रोल के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिये हैं. पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपए 14 पैसे प्रति लीटर की गई है. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 67 रूपये के आसपास हो गई है. कीमतों में बढ़ोत्तरी के पीछे सरकार ने इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमतों और डालर के मुकाबले रूपये के कमजोर होने को जिम्मेदार ठहराया है. सरकारी आकड़ों के मुताबिक कीमतों के बढ़ जाने से तेल कंपनियों को प्रति लीटर 2.61 रुपये का नुकसान हो रहा था. इसी बीच रूपये की कीमत पिछले 2 सालों में सबसे कम 47.65 के स्तर पर पहुंच गई और कच्चे तेल का आयात मूल्य बढ़ गया.


वैसे सरकार इस तरह के लाजिक देकर कीमतों से अपना पल्ला झाड़ लेती है पर दुनिया में कई ऐसे भी देश हैं जहां पेट्रोल की कीमत बेहद कम हैं. क्या आपको पता है कि अगर आप वेनेजुएला में होते तो 3 रूपयों में आपको 2 लीटर पेट्रोल मिल जाता. स्पेशलिस्ट इंस्योरेन्स प्रोडक्ट्स प्रोवाइडर यूके की कंपनी Staveley Head ने एक रिसर्च कर दुनिया के ऐसे 10 शहरों की लिस्ट बनाई है जहां पेट्रोल की कीमत बेहद कम है. 1. Venezuela: Caracas — Rs. 1.50 per litre2. Saudi Arabia: Riyadh — Rs. 6 per litre

3. Libya: Tripoli — Rs. 6.80 per litre4. Turkmenistan: Ashgabat — Rs. 9.10 per litre5. Bahrain: Manama — Rs. 9.80 per litre6. Kuwait: Kuwait City — Rs. 10.60 per litre7. Qatar: Doha — Rs. 11.30 per litre8. Egypt: Cairo — Rs. 14.30 per litre9. Oman: Muscat — Rs. 15.10 per litre10. Algeria: Algiers — Rs. 15.20 per litre

Posted By: Divyanshu Bhard