छह दिनों तक फैजाबाद रेल खंड पर विद्युतीकरण का कार्य किया जाना है ऐसे में उत्तर रेलवे ने इन छह दिनों के दौरान जहां कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं

- कल से तीन दर्जन ट्रेनों का संचालन रहेगा निरस्त

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से बाहर जाने वाले पैसेजंर्स की दिक्कतें बढ़ने वाली है. छह दिनों तक फैजाबाद रेल खंड पर विद्युतीकरण का कार्य किया जाना है, ऐसे में उत्तर रेलवे ने इन छह दिनों के दौरान जहां कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं ,वहीं कई ट्रेनों का संचालन बदले हुए मार्ग से किये जाने का निर्णय लिया है. 13 से 18 जून तक तीन दर्जन ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है. इस दौरान लखनऊ, फैजाबाद,जफराबा, वाराणसी रेल खंड पर इन छह दिनों तक ट्रेनों का संचालन प्रभाि1वत रहेगा.

ये ट्रेन रहेंगी रद

ट्रेन नंबर नाम कब से कब तक

ट्रेन नंबर 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस 15 से 19 जून

ट्रेन नंबर 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस 13 से 17 जून

ट्रेन नंबर 13009 दून एक्सप्रेस 13 से 17 जून

ट्रेन नंबर 13010 दून एक्सप्रेस 15 से 19 जून

ट्रेन नंबर 13483 फरक्का एक्सप्रेस 14 से 16 जून

ट्रेन नंबर 13484 फरक्का एक्सप्रेस 16 से 18 जून

ट्रेन नंबर 13237 पटना कोटा एक्सप्रेस 15 जून

ट्रेन नंबर 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस 16 जून

ट्रेन नंबर 14117 मान्यवर संगम 14 से 18 जून

ट्रेन नंबर 14221 अनवरगंज एक्सप्रेस 13 से 18 जून

ट्रेन नंबर 14118 मान्यवर संगम 14 से 18 जून

ट्रेन नंबर 14222 अनवरगंज एक्सप्रेस 13 से 18 जून

ट्रेन नंबर 15025 मऊ आनन्द विहार 16 से 18 जून

ट्रेन नंबर 15026 आनन्द विहार मऊ 17 जून

ट्रेन नंबर 15058 आनन्द विहार 19 जून

ट्रेन नंबर 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस 14 से 16 जून

ट्रेन नंबर 54231 लखनऊ फैजाबाद 13 से 18 जून

ट्रेन नंबर 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 17 व 18 जून

ट्रेन नंबर 19321 इंदौर राजेंद्रनगर 15 जून

ट्रेन नंबर 19322 राजेंद्र नगर इंदौर 17 जून

ट्रेन नंबर 54232 फैजाबाद लखनऊ 13 से 18 जून

ट्रेन नंबर 54333 वाराणसी लखनऊ 13 से 18 जून

ट्रेन नंबर 54334 लखनऊ वाराणसी 13 से 18 जून

निर्धारित स्टेशन तक सफर नहीं करेंगी यह ट्रेन

-ट्रेन नंबर 14206 दिल्ली फैजाबाद 12 से 17 जून तक लखनऊ तक आएगी

ट्रेन नंबर 14205 फैजाबाद दिल्ली 13 से 18 जून तक लखनऊ से रवाना की जाएगी

बदले मार्ग से हाेगा संचालन

ट्रेन नंबर 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस 15 से 17 जून तक वाराणसी, प्रतापगढ़ लखनऊ के रास्ते रवाना की जाएगी

ट्रेन नंबर 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 15 से 17 जून तक लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी के रास्ते रवाना होगी

ट्रेन नंबर 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 15 से 17 जून तक लखनऊ, सुलतानपुर, शाहगंज के रास्ते चलेगी

ट्रेन नंबर 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 16 से 18 जून तक शाहगंज, सुलतानपुर, लखनऊ के रास्ते चलेगी

ट्रेन नंबर 15023 गोरखपुर यशवंतपुर 18 जून को शाहगंज, सुलतानपुर लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी

ट्रेन नंबर 18103 जलियावाला बाग एक्सप्रेस 17 जून को वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ के रास्ते रवाना होगी

ट्रेन नंबर 15636 द्वारिका एक्सप्रेस 17 जून को वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ के रास्ते रवाना की जाएगी

ट्रेन नंबर 19709 जयपुर कामाख्या 17 जून को लखनऊ, सुलतानपुर, शाहगंज के रास्ते रवाना होगी

Posted By: Kushal Mishra