सप्ताह भर के भीतर सामने आई दूसरी घटना

वायुसेना अफसरों ने पुलिस को सौंपा, भेजा गया जेल

ALLAHABAD: बमरौली वायुसेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में फिर एक बार संदिग्ध युवक घुस गया। वह घूमते हुए कमांड हेड क्र्वाटर के सीएसी परिसर तक पहुंच गया तो सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ी। उसे घेरकर पकड़ा गया। एयरफोर्स अधिकारियों ने पूछताछ के बाद संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसी से जुड़े लोगों ने पूछताछ की। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

गेट पर किसी ने नहीं रोका

पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 45 वर्षीय एक युवक एयरफोर्स के भीतर प्रवेश कर गया। गेट पर उसे ट्रेस नहीं किया जा सका। भीतर बाहरी युवक को देखसुरक्षा कर्मियों में हड़कम्प मच गया। नजर पड़ते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुभाष चंदर पुत्र राम कुमार बताया। वह हरियाणा के सिरसा जिला, नत्थू श्रीचोपड़ा साहब थाना क्षेत्र के नेजिया खेड़ा गांव का रहने वाला है। इंस्पेक्टर धूमनगंज अरुण त्यागी का कहना है कि सुभाष ने पूछताछ में बताया कि वह हरिद्वार घूमने गया था। इसके बाद ट्रेन में सवार हुआ और नींद खुली तो इलाहाबाद पहुंच चुका था। यहां बाहर आया तो किसी ने बताया कि एयरफोर्स के भीतर चाय मिलती है। इस पर वह टूटी हुई दीवार से भीतर चला गया। सुरक्षा कर्मियों की जब उस पर नजर पड़ती तो उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से केवल 120 रुपये मिले। जबकि किसी तरह का नक्शा, मोबाइल व अन्य कोई वस्तु नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि सुभाष मानसिक रूप से कमजोर है। फिलहाल वायुसेना के ड्यूटी ऑफिसर फ्लाइट लेफ्टिनेंट कृष्ण जंग बहादुर की तहरीर पर सुभाष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते उसे जेल भेज दिया गया है। बता दें कि एक सप्ताह पहले भी पश्चिम बंगाल का एक युवक वायुसेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गया था। एक साल के भीतर यह तीसरी घटना है।

Posted By: Inextlive