एकता कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ गुरुवार 15 अगस्त को राजस्थान में रिलीज नहीं हो सकी. आक्रोशित राजपूत युवकों के नारेबाजी करते हुए सिनेमा हाल का पर्दा फाड़ दिया और पथराव करके शीशे तोड़ डाले. टीवी पर प्रसारित हो रहे सीरियल जोधा अकबर के प्रति नाराजगी के चलते यह फिल्म रिलीज नहीं होने दी गई. राजपूत संगठनों का आरोप है कि इस सीरियल में तथ्यों से छेड़छाड़ कर राजपूतों का अपमान किया गया है. राजपूत संगठन करणी सेना ने पिछले एक माह से इस सीरियल को लेकर राज्य में आंदोलन छेड़ रखा है.


एकता ने किया समझाने का प्रयासघटना के बाद एकता कपूर ने करणी सेना के पदाधिकारियों से फोन पर बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. एकता ने राजपूत समाज को आश्वासन दिया है कि सीरियल में यदि कोई तथ्य गलत होंगे तो उसे हटवाने का प्रयास करेंगी. यदि टीवी कंपनी इसके लिए राजी नहीं हुई तो वह उसे छोड़ देंगी. इधर मरुधर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, राजस्थान के डिस्ट्रीब्यूटर संजय छत्र ने बताया कि करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ वार्ता सफल होने के बाद ही फिल्म रिलीज की जाएगी.सीरियल बंद करें तब होगी फिल्म रिलीज
श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश संयोजक श्याम प्रताप सिंह इटावा ने बताया कि जोधा अकबर सीरियल प्रदर्शन बंद नहीं होने तक एकता कपूर की फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. इससे पहले जयपुर के वैशाली नगर के आईनोक्स मल्टीप्लेक्स में युवकों ने चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म के शो के दौरान पर्दा फाड़ दिया था.Report by: Narendra Sharma (Dainik Jagran)

Posted By: Satyendra Kumar Singh