ईद की पूर्व संध्या पर गुमशुदा बालक पिता से मिला तो दोनों की आंखों में आंसू छलक आए.

डेढ़ माह से गायब मासूम मिला तो छलक आए पिता के आंसू

सीडब्ल्यूसी ने मासूम को परिजनों से मिलाया

meerut@inext.co.in

MEERUT : ईद की पूर्व संध्या पर गुमशुदा बालक, पिता से मिला तो दोनों की आंखों में आंसू छलक आए. यह नजारा मंगलवार को सूरजकुंड स्थित बाल संरक्षण गृह में उस समय देखने को मिला जब डेढ़ माह से लापता बालक चाइल्ड लाइन कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के प्रयास से एक बार फिर अपने परिवार से मिल गया. पिता के मुंह से अनायास ही निकल गया कि 'इस ईद मेरे लिए यह सबसे बड़ी ईदी है.'


डेढ़ माह पहले हुआ था गायब

घटनाक्रम के मुताबिक डेढ़ माह पहले लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के नूर नगर निवासी अली हसन का 12 वर्षीय बेटा मोहम्मद शाहिद लापता हो गया था. बुजुर्ग पिता बेटे की तलाश से दर-दर भटक रहा है. पीडि़त पिता ने सूरजकुंड स्थित बाल संरक्षण गृह में भी मासूम की तलाश की वहीं सीडब्ल्यूसी के प्रयास से मासूम का पता चल गया. वो दिल्ली एक होम में रह रहा था. मंगलवार को सीडब्ल्यूसी ने बच्चे को पिता के सुपुर्द कर दिया. एकाएक बेटे को नजर के सामने देखकर बुजुर्ग पिता की आंखों से आंसू छलक आए. बुजुर्ग ने समिति का धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोगों की वजह से आज मेरी ईद हो गई. सीडब्ल्यूसी की मेंबर अनीता राणा, नीलम सक्सेना ने बताया कि बालक ने दिल्ली के होम में परिजनों से मुलाकात की उम्मीद में रमजान में रोजे रखे थे.

Posted By: Lekhchand Singh