JAMSHEDPUR: उलीडीह थाने की पुलिस ने एक दिसंबर की शाम टैंक रोड निवासी ¨रकू शर्मा पर फाय¨रग करने के आरोपी ओम प्रकाश भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी मामले में फरार दूसरे आरोपी चड्डे ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों के खिलाफ उलीडीह थाने में जान मारने की नीयत से फाय¨रग किए जाने का मामला दर्ज किया गया था। ¨रकू के पिता शंभू शर्मा ने पुलिस को बताया था कि उनका पुत्र ¨रकू शर्मा अपनी पुत्री को ट्यूशन छोड़ने के लिए संजय शर्मा के घर जा रहा था। रास्ते में दो अज्ञात युवकों ने बेटे पर फाय¨रग कर दी। संयोगवश पुत्र को गोली नहीं लगी। उलीडीह थाना प्रभारी विनोद पासवान ने बताया कि चड्डे से ¨रकू शर्मा का विवाद था। इसी कारण उस पर चड्डे ने अपने सहयोगी ओम प्रकाश भगत के साथ मिलकर फाय¨रग की।

एलआइसी ने क्म्फ् मृत्यु बीमा का किया भुगतान

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने वित्तीय वर्ष ख्0क्भ्-क्म् में ख्क्भ् करोड़ से भी ज्यादा दावों का निष्पादन करके क्0,क्0,ब्,क्म्भ् करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसमें परिपक्वता दावों का 99.7भ् व मृत्यु दावों का 99.भ्भ् प्रतिशत निष्पादन का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। जमशेदपुर मंडल कार्यालय के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रत्‍‌नाकर पटनायक ने बताया कि जमशेदपुर मंडल ने क्म् नवंबर ख्0क्भ् से ख्म् नवंबर ख्0क्म् तक दावा-निष्पादन निस्तारण शिविर लगाया था, जिसमें क्ख्भ्ब् परिपक्वता दावा और क्म्फ् मृत्यु दावों का भुगतान किया गया। इसके साथ ही पालिसी धारक से ब्क्08 मोबाइल नंबर प्राप्त किए, ताकि उन्हें समय-समय पर सूचना संप्रेषित किया जा सके। मंडल द्वारा एक बार फिर एक दिसंबर से क्भ् दिसंबर तक दावा निष्पादन शिविर लगाया जा रहा है। संबंधित व्यक्ति इस अवधि में अपने सभी प्रकार के दावों के निष्पादन के लिए अपनी सेवा प्रदाता शाखा में संपर्क कर सकते हैं। सभी दावों का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से ही किया जाएगा।

Posted By: Inextlive