- गिरोह के तीन सदस्य पहले जा चुके जेल

- दस वाहन किए पुलिस ने बरामद

देहरादून, ऋषिकेश थाना इलाके में हुई वाहन चोरी गिरोह के सरगना को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी से एक वाहन और एक कार बरामद की गई है, जबकि तीन सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस ने बनाई थी चार टीमें

पुलिस ने बताया कि शिव सिंह पुत्र संगत सिंह भुट्टोवाला गुमानीवाला ने तहरीर दी थी कि उसकी स्पलेंडर बाइक कोई अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर से उठा ले गया है। पुलिस ने 4 टीमे गठित की। 2 टीम सादे कपड़ों में और दो टीम वर्दी में तैनात की गई। इसके साथ ही 40 से अधिक जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आए। बीते 9 नवंबर को श्यामपुर फाटक के पास से तीन आरोपी अनुराग शर्मा, रवि, शेखर को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर 5 बुलेट मोटर साइकिल, तीन लग्जरी कार बरामद की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया उनके गैंग का सरगना गौरव उर्फ फौजी पुत्र मुनेश है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने टीम गठित की और मुखबिर भी तैनात किए। शनिवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि गौरव ऋषिकेश की तरफ आ रहा है, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर चेकिंग की और गौरव को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रितेश साह ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूर्व में हुए वाहन चोरों का भी पता लगा रही है।

Posted By: Inextlive