केरल में पटाखों से भरा बैग खिलाकर की गई हथिनी की हत्या के मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं केरल के विपक्षी नेता रमेश चेन्निथला ने भाजपा नेता मेनका गांधी को इस मामले मेंमलप्पुरम जिले के खिलाफ उनकी विवादित टिप्पणी पर विरोध जताया।

तिरुवनंतपुरम (एएनआई / आईएएनएस)। केरल वन विभाग ने शुक्रवार को पलक्कड़ में एक गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच हो रही है। खबरों के मुताबिक पटाखे से भरे अनानास को खाने के बाद 27 मई को एक गर्भवती हथिनी की माैत हो गई थी। वन अधिकारियों ने कहा था कि उसके निचले जबड़े में चोट लगने के बाद वह वेल्लियार नदी में खड़ी थी। इस मामले ने देश भर में लाखों लोगों का दिल दहला दिया है।

बयान को वापस लें और माफी मांगें

वहीं केरल के विपक्षी नेता रमेश चेन्निथला ने गुरुवार को भाजपा नेता मेनका गांधी को एक गर्भवती हथिनी की मौत के मुद्दे पर मलप्पुरम जिले के खिलाफ उनकी विवादित टिप्पणी पर विरोध जताया। कांग्रेस नेता ने पत्र में कहा, आपके गैरजिम्मेदाराना बयान ने एक जिले और उसके लोगों को अपमानित करने वाले अभद्र भाषणों को हवा देने के लिए जगह दी है। इस जिले को अपराध के केंद्र के रूप में चित्रित करने के लिए बयान को वापस लें और माफी मांगें।

हथिनी की मौत पलक्कड़ जिले में हुई

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का भी आरोप लगाया और कहा, कृपया ध्यान दें कि हथिनी की मौत पलक्कड़ जिले में हुई है। आपकी पार्टी के कुछ साथियों ने यह आरोप बवाल किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना वायनाड में हुई है क्योंकि इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व राहुल गांधी करते हैं। इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना का राजनीतिकरण करने का प्रयास दुखद है। केरल के प्रबुद्ध समाज से कोई समर्थन नहीं मिलेगा।

Posted By: Shweta Mishra