- पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में किया पेश, भेजा जेल

- बिल्डर दुबई से खरीदकर लाया था सैटेलाइट फोन

DEHRADUN: थाना राजपुर क्षेत्र के बुरांश खंडा में प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन का प्रयोग करने पर दिल्ली के एक बिल्डर को पुलिस, खुफिया विभाग और सेना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित सैटेलाइट फोन दुबई से खरीदकर लाया था। बिल्डर के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

बुरांश खंडा से किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक आर्मी इंटेलिजेंस को देहरादून-मसूरी मार्ग पर प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन का प्रयोग होने की जानकारी मिली थी। जिस पर उन्होंने स्थानीय खुफिया विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर थाना राजपुर पुलिस और एलआईयू की टीम गठित कर सेना पुलिस के साथ सैटेलाइट फोन उपयोग करने वाले व्यक्ति की खोजबीन में शुरू की। सैटेलाइट फोन की लोकेशन ट्रेस की गई तो पहली लोकेशन मसूरी डायवर्जन पर मिली। टीम जब तक वहां पहुंचती तब तक वह व्यक्ति वहां से निकल चुका था। इसके बाद उसने एक बार और बुरांश खंडा में सैटेलाइट फोन का प्रयोग किया। जिस पर टीम बुरांश खंडा पहुंची और आरोपित आलोक कुमार यादव निवासी हैदरपुर, थाना शालीमार बाग, दिल्ली को सैटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ कर उसके खिलाफ थाना राजपुर में भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive