-बचाव के लिए पूर्व पार्षद के घर गुहार लगाने पहुंचा था आरोपी

-सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने घेर लिया घर तो दे दी पुलिस को सूचना

VARANASI

पांडेयपुर में वृद्धा रानी की हुई हत्या में कैंट पुलिस ने कारखाना संचालक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पकड़े जाने से पूर्व कारखाना संचालक अपने बचाव के लिए कुछ लोगों के साथ क्षेत्र के पूर्व पार्षद अशोक मौर्या के घर गुहार लगाने पहुंचा था। इसकी सूचना मिलते ही मृतका के परिजन व ग्रामीण लाठी डंडा लेकर वहां पहुंच गए और पार्षद के घर को घेर लिया। वे कारखाना संचालक को सौंपने की मांग करने लगे। इस बीच पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा कर हटाया और कारखाना संचालक व उसके बेटे समेत चार को हिरासत में ले लिया।

गई थी बकाया मांगने

चार दिन पूर्व पांडेयपुर स्थित एक बगीचे में म्भ् वर्षीय रानी की लाश मिली थी। मृतका क्षेत्र की ही रहने वाली थी और चंदन साव के बताशा व पट्टी के कारखाने में काम करती थी। मृत वृद्धा के बेटे ने आरोप लगाया था कि उसकी मां क्भ् वर्षो से इस कारखाने में काम करती थी और एक लाख रुपये से अधिक उसका बकाया था। दो दिन पूर्व उसके छोटे भाई रामबाबू की शादी तय हुई थी। इसकी तैयारी के लिए मां कारखाना संचालक के यहां रुपये लेने गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। वृद्धा की गला कसकर हत्या करने के बाद लाश को बगीचे में फेंक दिया गया था। आरोप लगने पर कारखाना संचालक अपने बचाव के लिए कुछ लोगों के साथ सुबह पूर्व पार्षद के घर पहुंचा था। इसकी भनक लगते ही बड़ी संख्या में लोग पार्षद के घर जा धमके और कारखाना संचालक को उनके हवाले करने की मांग करने लगे। लोगों का आक्रोश देख कर पूर्व पार्षद ने पुलिस को सूचना दे दी।

Posted By: Inextlive