जम्मू-कश्मीर में आज बटामलू क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों आैर आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुर्इ। इस दौरान एक पुलिसकर्मी शहीद आैर चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। मुठभेड़ स्थल से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर में बटामलू क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बारे में केन्द्रीय कश्मीर रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) वी के बर्डी ने संवाददाताओं से कहा कि क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सुबह बटामलू इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान थोड़ी देर बाद ही खोज अभियान मुठभेड़ में बदल गया। आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा कर्मियों ने भी जवाबी मोर्चा संभाला। इस दाैरान आतंकियों ने विस्फोट भी किया इसमें चार जवान घायल हुए हैं और एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया।
मोबाइल इंटरनेट की सर्विस को रोकी गई
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहीद हुए पुलिसकर्मी की पहचान ग्रेड कांस्टेबल परवेज अहमद के रूप में हुई है। डीआईजी वी के बर्डी के मुताबिक इस दौरान एक आतंकवादी भी चोटिल हुआ है लेकिन वह  मुठभेड़ स्थल से भागने में कामयाब रहा है। हालांकि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र के हर गलियारे को घेर रखा है और उसकी खोज की जा रही है। वहीं आतंकवादियों के दो सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ हो रही है।  मुठभेड़ स्थल से संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है। इस बीचब बटामलू क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए मोबाइल इंटरनेट की सर्विस को रोक दिया गया है।

1,282 श्रद्धालुओं का एक और जत्था रवाना, भविष्य में 30 दिनों की हो जाएगी अमरनाथ यात्रा

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में पांच आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों व आतंकियों में जारी है मुठभेड़

Posted By: Shweta Mishra