जम्मू-कश्मीर के मुख्य शहर श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला किया गया हैं। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं और कम से कम 34 लोग घायल हो गए हैं।


श्रीनगर (रॉयटर्स)। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को ग्रेनेड हमला किया गया है। इस अटैक के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं और कम से कम 34 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ग्रेनेड हमला शहर के हरी सिंह हाई स्ट्रीट में किया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में तीन पैरामिलिट्री पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं, जिनमें से एक को ब्लास्ट के तुरंत बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनके नामों को सार्वजानिक नहीं किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एक सुरक्षाकर्मी की हालत बेहद गंभीर है। इससे पहले श्रीनगर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों में से एक वीके बिरदी ने एक बयान में कहा था कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कम से कम 14 घायल हो गए हैं।


आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा 4 हफ्ते में जवाब, 14 नवंबर को होगी अगली सुनवाईघटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात

यह हमला ऐसे समय में हुआ जब 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद लगभग तीन महीने के अंतराल के बाद लोग सामान्य तरीके से अपने जीवन को संवारना शुरू कर चुके थे। इस हमले के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में सैनिकों को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संस्था ने नहीं ली है। पुलिस ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है। इसी बीच जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सोपोर में एक स्थानीय आतंकवादी को गिरफ्तार किया है जिसे पेट्रोल पंप और व्यस्त बाजारों में हथगोले फेंकने का काम सौंपा गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, 'पुलिस ने सोपोर में दो दिन पहले एक स्थानीय आतंकवादी को गिरफ्तार किया था, जिसे व्यस्त बाजारों और पेट्रोल पंपों में ग्रेनेड फेंकने का काम सौंपा गया था। सामान्य स्थिति की वापसी और दुकानें खोलने से पाकिस्तान में आतंकवादियों और उनके संचालकों को परेशान किया जा रहा है।'

Posted By: Mukul Kumar