- ऑलवेदर रोड कटिंग के दौरान पहाड़ी से गिरी चट्टान, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में घायल मजदूर ने तोड़ा दम

KARNPRAYAG: कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर लंगासू में ऑलवेदर रोड कटिंग कार्य के दौरान पहाड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। सड़क पर चट्टान गिरने से आवाजाही बाधित रही, जिससे यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पहाड़ी से अचानक गिरी चट्टान

थर्सडे सुबह साढ़े दस बजे लंगासू चंडिका मंदिर से कुछ दूरी पर ऑलवेदर रोड कटिंग कार्य के दौरान पहाड़ी से अचानक चट्टान गिर गई। इस दौरान कार्य कर रहा मजदूर लक्ष्मी प्रसाद (58) पुत्र शंकर दत्त निवासी लंगासू मलबे में दब गया। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर को मलबे से बाहर निकाला गया। घायल को 108 एंबुलेंस से सीएचसी कर्णप्रयाग ले जाया जा रहा था कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग लाया गया है। व्यापार संघ लंगासू के पूर्व अध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी ने बताया कि गौचर से लंगासू तक बद्रीनाथ नेशनल हाईवे आवाजाही के लिए जोखिमभरा बना हुआ है। ऑलवेदर रोड कटिंग कार्य का मलबा हाईवे पर गिर रहा है। प्रशासन व जिम्मेदार एनएच के अधिकारी सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। मजदूरों की जानमाल की सुरक्षा तक के इंतजाम नहीं किए गए हैं।

Posted By: Inextlive