JAMSHEDPUR: परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति सी ब्लाक स्थित राजेश भंडार के गोदाम में पिछले कई वर्षो से कार्यरत साकची काशीडीह निवासी नेताजी (75 वर्षीय) बुजुर्ग की मौत चीनी के बोरा के नीचे दबने के कारण हो गयी। नेताजी राजेश भंडार में मुंशी के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे नेताजी टेंपो चालक से चीनी का बोरा उतरवा रहे थे कि अचानक चीनी बोरा नेताजी के ऊपर आ गिरा। घायल नेताजी को टेंपो चालक ने पहले रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। स्थिति नाजुक होने के कारण रेलवे अस्पताल से नेताजी को टाटा मुख्य अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के क्रम में उनकी मौत टीएमएच में हो गयी। मुआवजे की मांग को लेकर नेताजी के परिजन व राजेश भंडार के व्यापारी के बीच वार्ता हुई। करीब एक वर्ष पूर्व मंडी प्रांगण में ही एक टेंपो चालक की मौत बोरा उठाने के दौरान हो गयी थी। जिसको लेकर मंडी में जमकर बवाल हुआ था। नेताजी के मौत से मंडी के व्यापारी सदमे में हैं। व्यापारी प्रतिनिधि दीपक भलोटिया ने बताया कि सभी व्यापारियों का लगाव नेताजी के साथ था।

Posted By: Inextlive