RANCHI: फ्0 जुलाई को रोड एक्सीडेंट में जख्मी धुर्वा सेक्टर ब् निवासी खेल विभाग के कर्मी नंद किशोर प्रसाद (फ्8 वर्ष) ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने शव के साथ चार घंटे सड़क जाम कर दिया। वहीं धुर्वा थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। परिजनों व स्थानीय लोगों ने दो बजे के करीब सेंट थॉमस स्कूल के समीप शव रखकर दो घंटे सड़क जाम रखा। पुलिस-प्रशासन के समझाने पर शव लेकर सभी धुर्वा थाने पहुंच गए। इसके बाद थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। लोगों की मांग थी कि मृतक की पत्‍‌नी व दोच्बच्चों को नौकरी तथा ख्0 लाख मुआवजा दिया जाए। सभी लिखित आश्वासन पर अड़े थे। मौके पर हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय, नगड़ी सीओ, नामकुम सीआई समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। नामकुम सीआई अशोक कुमार सिंह की ओर से पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीन हजार रुपए तत्काल मुहैया कराए गए। इसके बाद परिजन व स्थानीय लोग शव लेकर चले गए।

क्या है मामला

बीते फ्0 जुलाई की शाम भ्.फ्0 बजे सेक्टर ब् स्थित अपने आवास से नंद किशोर प्रसाद बाजार जाने के लिए निकले थे। सड़क पार करने के लिए खड़े थे। उसी दौरान बाइक(जेएच 0क्सीएफ क्फ्फ्भ्) पर सवार अजय कुमार व लखन कुमार ने धक्का मार दिया। वे तेज गति से लापरवाहीपूर्वक बाइक चला रहे थे। बाइक के धक्के से नंद किशोर प्रसाद के सिर में गंभीर चोट लरी थी, पैर भी टूट गया था। इस हालत में उन्हें एचईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। वे रचच्य सरकार के खेल विभाग में अनुबंध पर कार्यरत थे। उनके चार बेटे हैं। दो की शादी हो चुकी है, दो स्कूल में पढ़ते हैं। मामले में मृतक के भाई चंद्रशेखर कुमार के बयान पर धुर्वा थाना में मामला दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive