थाइलैंड पुलिस के हाथ हाल ही में 17 अगस्त को ब्रह्मा मंदिर में हुए बम धमाके से जुड़ा एक बड़ा सबूत हाथ लगा है। धमाके में शामिल एक संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उसके अपार्टमेंट से बम बनाने वाले कई बड़े आधुनिक उपकरण और दूसरी कई सामग्रियां बड़ी मात्रा में बरामद हुई हैं। उसके पास से दर्जनों पासपोर्ट भी बरामद होने से माना जा रहा है कि यह संदिग्ध तुर्की का नागरिक है।


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर
जानकारी के मुताबिक थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक के ब्रह्मा मंदिर धमाके में शनिवार को पहली गिरफ्तारी की गई। पूर्वी बैंकॉक के नोंगचोक जिले के एक अपार्टमेंट पर छापा मारकर पुलिस ने 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान संदिग्ध के घर से बम बनाने की सामग्री और कई देश के पासपोर्ट बरामद किए गए। इस दैरान स्थानीय मीडिया ने संदिग्ध को तुर्की का नागरिक एदम कारदाग बताया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि मंदिर के बाहर 17 अगस्त को हुए धमाके में 14 विदेशी नागरिकों सहित 20 की मौत हो गई थी और 127 अन्य घायल हो गए थे। थाइलैंड में यह अब तक का सबसे भीषण धमाका था। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध का स्केच जारी किया था। बताया जाता है कि गिरफ्तार व्यक्ति का हुलिया उस संदिग्ध से मिलता-जुलता है।ढक्कन लगी धातु के पाइप वगैरह


थाइलैंड के राष्ट्रीय पुलिस उप प्रमुख जनरल चेकटिप चैजिंडा ने बताया कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उसके घर से बम बनाने वाली सामग्री बरामद की गई है। मुझे यकीन है कि वह बम हमले में शामिल हो सकता है। राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता प्रवुत थावर्णसिरी ने बताया कि किराए पर लिए गए संदिग्ध के घर से डेटोनेटर, ढक्कन लगी धातु के पाइप वगैरह बरामद किए गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में आंतरिक सुरक्षा ऑपरेशन कमान के प्रवक्ता कर्नल बैनफोट फुनफिएन के हवाले से बताया गया है कि संदिग्ध तुर्की का नागरिक है और उसके पास से करीब दर्जनभर पासपोर्ट मिले हैं।गौरतलब है कि इस व्यक्ति की गिरफ्तारी से पहले थाइलैंड पुलिस ने धमाकों के सिलसिले में तीन उइगर मुसलमानों से पूछताछ की थी। तुर्की बोलने वाले तीनों उइगर पिछले साल थाइलैंड में अवैध तरीके से घुसने के बाद गिरफ्तार किए गए थे। पिछले महीने थाइलैंड ने करीब 100 उइगर मुसलमानों को चीन भेज दिया था। इसके विरोध में तुर्की में थाइलैंड दूतावास के बाहर प्रदर्शन भी हुए थे।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra