आपने ऊंट तो कई बार देखा होगा। ऊंट अपनी पीठ पर उभरे हुए हम्प यानी कि कूबड़ की वजह से और ज्‍यादा ऊंचा दिखाई देता है। हर ऊंट की पीठ पर कूबड़ होता है लेकिन क्‍या आपने कभी दो ऊंट और एक कूबड़ देखा है। शायद नहीं लेकिन हाल ही में फेमस फोटोग्राफर अमर अग्रवाल ने अपने कैमरे में एक कूबड़ वाले दो ऊंट की शॉकिंग और फनी तस्‍वीरें कैद की हैं।


तस्वीरें देख लोग शॉक्ड
यह बात तो सामान्य है कि हर एक ऊंट की पीठ पर एक हम्प यानी ऊंचा सा कूबड़ होता है। हां वहीं जम्मू-कश्मीर राज्य के लद्दाख क्षेत्र में पाए जाने वाले ऊंट के दो कूबड़ भी होते हैं लेकिन क्या कभी दो ऊंटों का एक कूबड़ देखा है। शायद नहीं लेकिन अभी हाल ही में भारत के 23 साल के मशहूर फोटोग्राफर अमन अग्रवाल ने कुछ ऐसे ही ऊंट की तस्वीरे कैद की हैं। उनके कैमरे से निकली इन ऊंटों की तस्वीरें देखकर हर कोई शॉक्ड हो रहा है। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ऐसे भी ऊंट हो सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि एक ऊंचाई में दिखने के वाले इन ऊंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। अमन अग्रवाल ने ये तस्वीरें हाल ही राजस्थान के पुष्कर में ली हैं। ये दोनों ऊंट लंबाई-चौड़ाई में भी एक जैसे दिख रहे हैं। कैमरे में कैद किया


इतना ही नहीं इन ऊंट के मुंह अलग-अलग दिशा में हैं। इस संबंध में इनक्रिडिबल फोटोग्राफर अमन अग्रवाल का कहना है कि सामान्य तौर पर एक जैसे दिखने वाले इन ऊंट में भी काफी अंतर दिखता है। ये चीजें बारीकी से देखने से पता चलती है, लेकिन अचानक से उनकी आंखों के सामने एक काफी आश्चर्यजनक सीन आया। जिसे उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसमें दो ऊंट एक विपरीत दिशा में चलते दिखाई दे रहे थे। सबसे खास बात तो यह है कि उनके पैर भी एक दूसरे के पैरों में छिपे थे। इसके अलावा उनके कूबड़ भी एक बराबर दिखने से एक में ही मिले से दिख रहे थे। इस पर उन्हें लगा कि इसमें एक कूबड़ और दो ऊंट दिखना तो काफी शॉकिंग और फनी सीन है। जिसके बाद उन्होंने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया है।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Shweta Mishra