-महापौर, डीएम के बाद अब कमिश्नर ने बनाई 6 मेंबर की कमेटी, एडीएम सिटी होंगे अध्यक्ष

-नाला सफाई का सच देखने नालों की जांच करेगी कमेटी, 2 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश

kanpur@inext.co.in

KANPUR : नाला सफाई का सच शहर में हुए जलभराव के साथ ही खुल गया था। लेकिन बावजूद इसके आलाधिकारी कमेटी पर कमेटी बना रहे हैं और कानपुराइट्स जलभराव से जूझ रहे हैं। हर साल बारिश में शहर का यही हाल होता है, लेकिन आज तक एक भी अधिकारी कार्रवाई की जद में नहीं आया है। मंडे को कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने एडीएम सिटी की अध्यक्षता में 6 मेंबर की कमेटी बनाई। वहीं एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव को कमेटी के बारे में जानकारी तक नहीं है। उनके मुताबिक कमेटी के बारे में मुझे आइडिया नहीं है। कमेटी को 2 दिन में दौरा कर जलभराव के कारणों की रिपोर्ट देनी है।

एक-दूसरे का न कोसे

जलकल, जल निगम और नगर निगम की आपसी खींचतान की वजह से शहर में जलभराव हो रहा है। नाला सफाई पर पूरी तरह से हीलाहवाली की गई और बजट डकार लिया गया। वहीं कमिश्नर ने भी विभागों को सामंजस्य बैठाकर जलभराव को दूर करने के लिए कहा है। वहीं कमिश्नर के मुताबिक जलभराव के दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

--------------

इन सवालों के जवाब खोजेगी कमेटी

-बारिश में जलभराव क्यों होता है?

-जलभराव के कारण क्या हैं?

-अचानक भरे पानी के निकास की व्यवस्था क्या है?

------------

कमेटी में ये लोग शामिल

-एडीएम सिटी

-एसपी पूर्वी

-अपर नगर आयुक्त

-चीफ इंजीनियर, जल निगम

-जलकल जीएम

-अधिशाषी अभियंता, बैराज निर्माण खंड-2

Posted By: Inextlive