- मंगलवार की रात पीपीगंज के बगहीभारी में हुई थी बोलेरो व प्राइवेट बस की टक्कर - तीन की घटना स्थल पर ही हो गई थी मौत, चार गंभीर रुप से हुए थे घायल GORAKHPUR: पीपीगंज के बगहीभारी में मंगलवार की देर शाम हुई बोलेरो और प्राइवेट बस के टक्कर में एक घायल देर रात मौत हो गई। जिसके बाद मरने वालों की तादाद चार हो गई है। गोरखपुर-सौनौली मार्ग के पीपीगंज के बागहीभारी गांव के करीब मंगलवार की रात तकरीबन 9 बजे बस व बारातियों से भरी बोलेरो के बीच हुई टक्कर में तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि चार अन्य घायल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। यह लोग हुए थे घायल घायलों में महराजगंज जिले के वृजमनगंज स्थित सिकंदराजीतपुर के 30 वर्षीय अभिषेक तिवारी, आजमगढ़ जिले के तहबरपुर स्थित एकमा गांव के 22 वर्षीय शशांक राय उर्फ करीमन और 25 वर्षीय रिंकू यादव व दूल्हे के ममरे भाई संतकबीर नगर जिले के धर्मसिंहवा स्थित गौरराई गांव के 22 वर्षीय सत्येंद्र उर्फ रिंकू राय का इलाज चल रहा था। रात करीब डेढ़ बजे इलाज के दौरान सत्येंद्र की मौत हो गई। बारात जाते वक्त हुआ था हादसा आजमगढ़ जिले के तहबतपुर स्थित एकमा गांव के निरंजन राय की शादी महराजगंज जिले के नौतनवां स्थित महेनिया गांव के महेंद्र पांडेय की पुत्री से तय थी। मंगलवार की देर शाम बारात जा रही थी। कुछ बाराती एक बोलेरो से जा रहे थे। जो पीपीगंज क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ---------- इनकी हो गई थी घटनास्थल मौता शशि राय- कोपागंज, मऊ शत्रुघ्न पांडेय - अतरी, धर्मसिहवा, संतकबीर नगर दीपक राय - एकमा, तहबरपुर, आजमगढ़ बस चालक के खिलाफ मुकदमा वहीं पीपीगंज पुलिस ने महराजगंज जिले के वृजमनगंज स्थित सिकंदरा जीतपुर गांव के राजकपूर तिवारी की तहरीर पर डग्गामार बस चालक अज्ञात के खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304ए एवं 427 आईपीसी तहत मुकदमा कर लिया है।

Posted By: Inextlive