-शहर में चोरों के बढ़ते आतंक से हर कोई परेशान

-चोरों ने पुराने शहर के चहल-पहल से भरे एरिया जानसेनगंज में दुकान को बनाया निशाना

ALLAHABAD: शहर में चोरों का आतंक हर तरफ फैला हुआ है। शहर के अलग-अलग एरियाज में आए दिन शातिर चोर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। शहर के पुराने और हमेशा चहल-पहल से भरे जानसेनगंज इलाके में चोरों ने गुरुवार की रात एक साथ तीन दुकानों के शटर के ताले तोड़े। शुक्रवार की सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों दुकानों का निरीक्षण किया और चोरी का शिकार बने व्यापारियों से मिली तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

नकदी और खाने-पीने की चीजें ले गए

कोतवाली थाना क्षेत्र के विवेकानंद मार्ग पर रहने वाले कैलाश चन्द्र की किराने की दुकान है। गुरुवार की रात वह दुकान बंदकर अपने घर चले गए थे। सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान के शटर टूटने की जानकारी दी। घटना की जानकारी होते ही कैलाश चन्द्र दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान में 3 डिब्बों में रखी रेजगारी, गल्ले से 9 से 10 हजार रुपए व खाने-पीने का सामान गायब था। वहीं दुकानों ने आस-पास की दो अन्य दुकानों के शटर भी तोड़ने की कोशिश की थी। हालांकि सिर्फ कैलाश चन्द्र ने ही शटर तोड़ने और चोरी की एफआईआर दर्ज करायी। घटना को लेकर इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि एक दुकान में शटर तोड़कर चोरी हुई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Posted By: Inextlive