Meerut. शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. सोमवार को संजय नगर निवासी एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया. उधर देहली गेट पुलिस ने पतंग की दुकानों पर छापामारी करते हुए एक दुकान से चाइनीज मंझे की 25 चरखी जब्त कीं.


शॉपरिक्स मॉल की तरफ से घर लौट रहा थासंजय नगर निवासी प्रदीप कुमार प्राइवेट नौकरी करता है। सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे वह शॉपरिक्स मॉल की तरफ से घर लौट रहा था। शारदा रोड के सामने पहुंचते ही उसका चेहरा चाइनीज मंझे की चपेट में आ गया। मांझे से उसकी नाक जख्मी हो गई। उधर, देहली गेट थाना पुलिस ने सोमवार शाम खैरनगर बाजार में पतंग बेचने वालों की दुकान पर छापामारी की। दुकान से चाइनीज मांझे की 25 चरखी जब्तएसओ विजय कुमार ने बताया कि खैरनगर घंटाघर चौक निवासी मुख्त्यार की दुकान से चाइनीज मांझे की 25 चरखी जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया। एसओ ने बताया कि चाइनीज मांझा मिलने पर कोर्ट में चालान रिपोर्ट पेश करने का प्रावधान है, जो मुख्त्यार के खिलाफ पेश की जाएगी।

Posted By: Inextlive