जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर हो गया है। उसके पास से एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है।


बडगाम (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के मोचवा इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को सफलता हासिल हुई है। कश्मीर पुलिस के मुताबिक यहां आंतकियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इस दाैरान सुरक्षाकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और उन्हें सरेंडर करने को कहा। हालांकि आंतकियों के न मानने पर मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दाैरान एक आतंकी मारा गया है। मौके से एक एके 47 राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई है। फिलहाल सुरक्षाबल मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई जारी है।

विस्फोट में एक नाबालिग समेत दो लोग घायल हो गए
वहीं मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी किस समूह का है अभी यह पता नहीं चल पाया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम को केंद्र शासित प्रदेश में एक अलग घटना में रामबन जिले के बनिहाल इलाके में एक विस्फोट हुआ। जानकारी के मुताबिक देर शाम को हुए इस विस्फोट में एक नाबालिग समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। विस्फोट एमजी कंपनी के ऑफिस और कर्मचारियों के निवास स्थल के बीच में हुआ। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Posted By: Shweta Mishra