फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कंसर्ट को लेकर कुल 4.9 मिलियन इंटरैक्शन देखे गए। इस कंसर्ट में प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान भी शामिल हुए थे।

वाशिंगटन (एएनआई) ग्लोबल सिटिजन और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा आयोजित किया गया वर्चुअल कंसर्ट 'वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम' ने 20.7 मिलियन दर्शकों को आकर्षित किया है। नीलसन के आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली है। नीलसन ने बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कंसर्ट को लेकर कुल 4.9 मिलियन इंटरैक्शन देखे गए। इस कंसर्ट को 18 अप्रैल को प्रसारित किया गया था और इसे काफी लोगों ने देखा। बता दें कि म्यूजिकल कंसर्ट में लेडी गागा, टेलर स्विफ्ट, एल्टन जॉन समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हुए थे। उन्होंने कोरोना वायरस रिलीफ फंड के लिए 127.9 मिलियन डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाई, जो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को इस बीमारी से निपटने में मदद करेगी।

दो घंटे तक चला यह कंसर्ट

बता दें कि कोरोना वायरस का मुकाबला करने वाले मेडिकल प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देने के लिए यह दो घंटे का ऑनलाइन शो आयोजित किया गया था। इसे करीब 26 नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट किया गया था, जिसमें एमटीवी, कॉमेडी सेंट्रल, निकलोडियन, नैटगियो, एनबीसी, एबीसी, सीबीएस और अन्य शामिल हैं। बता दें कि इस कंसर्ट की शुरुआत लेडी गागा के गानों के साथ हुई। बता दें कि महामारी से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देने के लिए इस ऑनलाइन कंसर्ट में दुनिया भर के 70 से अधिक कलाकार और मशहूर हस्तियां शामिल हुईं थीं। शो में शामिल होने वाले कुछ कलाकार एल्टन जॉन, लिजो, जेनिफर लोपेज, लेडी गागा, मैडोना, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, सेलीन डायोन और रोलिंग स्टोन हैं। इस शो को जिमी किमेल, जिमी फॉलन और स्टीफन कोलबर्ट ने होस्ट किया था।

Posted By: Mukul Kumar