कभी आसमान छूते प्‍याज के दाम अचानक से जमीन पर आ गए हैं। यह सुनकर आप शायद थोड़ा शॉक्‍ड भी हो जाएं लेकिन यह सच है। नीमच जिले की मंडी में इसकी कीमत 20 पैसे प्रति किलो तक आ गई है। जब कि साधारण प्‍याज से थोड़ी अच्छी क्वालिटी का माल 5 से 7 रुपये किलो के भाव बिक रहा है।


मांग घटने से समस्यानीमच जिले में प्याज की कीमतें सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे। कभी थोक में प्याज 50 से 60 रुपये किलो तक बिके प्याज की कीमते अचानक से इतने कम हो जाएंगे। यह शायद किसी ने नहीं सोचा होगा। नीमच में प्याज की कीमत इस समय 20 पैसे प्रति किलो तक आ गई है। यहां पर न्यूनतम 20 से 50 पैसे प्रति किलो की कीमत पर बेची जा रही है। सबसे खास बात तो यह है कि साधारण प्याज से थोड़ी अच्छी क्वालिटी का माल 5 से 7 रुपये किलो के भाव बिक रहा है। इस समय नीमच मंडी में रोज प्याज करीब 300 बोरी (प्रति बोरी 50 किलो) बिकने आ रहा है। जब कि अभी तक बीते सप्ताह तक यह प्याज 20 से 30 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा था। खर्च नहीं निकल पा रहा
ऐसे में प्याज के इन दामों को लेकर कहा जा रहा है कि यह हालात क्षेत्र में बम्पर फसल होने से हुए हैं। जब कि यहां पर प्याज की मांग काफी कम है। वहीं इतने कम दाम में बिक रहे प्याज की वजह से प्याज को खेत से मंडी तक लाने की कीमत भी नहीं निकल पा रही। किसानों का कहना है कि यहां पर खेत से माल मंडी तक लाने में जिस गाड़ी का इस्तेमाल होता है उसका ईंधन नही निकल पा रहा है। ऐसे में प्याज में लगी लागत का निकलना तो और भी ज्यादा मुश्िकल है। मौजूदा हालात में अब नीमच में किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उनका कहना है कि अगर ऐसा ही रहा तो किसानों के लिए काफी मुश्िकल हो जाएगी।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra