बाजार

-मोहल्लों में आज भी महंगे दामों पर बिक रहा है प्याज

-सस्ता होने से होटलों में हो रही जमकर खपत

Meerut : प्याज के लुढ़क रहे दामों ने देशभर में बेशक हलचल मचा रखी हो किंतु हमें तो आज भी प्याज 20 रुपये किलोग्राम ही मिली है। आलम यह है कि नवीन मंडी से पांच रुपये किग्रा का प्याज घर तक पहुंचते-पहुंचते चार गुना हो जाता है। देशभर में गिर रहे प्याज के दामों से बाजार जहां परेशान है वहीं आम नागरिक ने राहत की सांस ली है।

अभी भी महंगाई

प्याज के दामों में आ रही गिरावट की सूचना के बाद मेरठ के थोक बाजार फिर लुढ़क गया है। 9-10 रुपये किग्रा का प्याज नवीन सब्जी मंडी में शनिवार को 5 रुपये तक बिका। हालांकि वहीं दूसरा पहलू यह भी है कि खुदरा बाजारों में प्याज की कीमत 15-20 प्रति किग्रा है। आई नेक्स्ट टीम ने शनिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में गली-मोहल्लों से लेकर सब्जी की दुकानों से प्याज के भाव लिए।

मोहल्लों में प्याज का भाव

कंकरखेड़ा 15

शास्त्रीनगर 20

शारदा रोड 15

जागृति विहार 20

सदर 20

(भाव-रुपये प्रति किग्रा)

---

प्याज सस्ता होने से हमें कहां फायदा मिला? हमें तो आज भी 20 रुपये किग्रा प्याज खरीदना पड़ रहा है।

-नीता गोयल, गृहणी

प्याज सस्ता होना एक अच्छी खबर है। इससे महंगाई नियंत्रित होगी, किंतु किसान ओर खरीददार के बीच बढ़ा अंतर चिंता का विषय है।

-अनामिका सिन्हा, गृहणी

खुदरा बाजार में मंदी का बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा। हां, किसान और कारोबारी सड़क पर आ जाएगा। थोक बाजार में आज से ही प्याज की कीमत गिरनी शुरू हो गई है। हालांकि सस्ता से खपत बढ़ी है। मेरठ में 70 टन प्रति दिन की खपत बढ़कर 100 टन तक पहुंच रही है।

शुभम, ऑनर, शुभम ओनियन कंपनी, नवीन सब्जी मंडी

Posted By: Inextlive