देश में इन दिनों लगभग सभी राज्यों में प्याज की कीमतें लोगों को रुला रही हैं। प्याज का भाव 30 रुपये से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। खास बात बात तो यह है कि इस माह 90 रुपये प्रति किलो तक दाम पहुंचने के आसार हैं।


मेरठ (मेरठ)। देशभर में प्रसिद्ध नासिक की प्याज बाजार से गायब होना शुरु हो गई है। स्थिति यह है कि प्याज की कमी होने के कारण आढ़तियों ने प्याज का स्टॉक एकत्र करना शुरु कर दिया है जिस कारण से फुटकर बाजार में प्याज के दाम में तेजी से इजाफा होना शुरु हो गया है। इस सप्ताह प्याज का दाम 40 रुपये से एकदम बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। जिससे आम घर की रसोई में प्याज का तड़का लगाना अब भारी पडऩे लगा है।बरसात और बाढ़ से आई कमी


देशभर में सबसे अधिक नासिक और गुजरात से प्याज की सप्लाई होती है। ऐसे में दोनों ही राज्यों में भारी बरसात के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिससे प्याज की आपूर्ति एकदम से कम हो गई है जो सब्जी मंडी में प्याज का स्टॉक तेजी से कम होने लगा है। स्टॉक कम हो रहा है और डिमांड लगातार जारी है इसलिए मंडी से ही प्याज के दाम में इजाफा होना शुरु हो गया है जो कि 40 से 60 और सितंबर माह के अंत तक 90 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने के पूरे आसार हैं। सितंबर के बाद मिलेगी राहत

नवीन सब्जी मंडी के विशेषज्ञों की मानें तो मेरठ मे प्याज की सबसे अधिक सप्लाई आजाद पुर सब्जी मंडी नई दिल्ली से होती है। इसके आलावा नासिक, जयपुर, अलवर, रतलाम, पटना आदि शहरों से प्याज की आपूर्ति होती है लेकिन से सभी शहर बारिश की चपेट में है जिससे फसल खराब होने के साथ साथ आपूर्ति भी बाधित हो रही है। ऐसे में आजादपुर सब्जीमंडी में ही प्याज का रेट 50 से पार पहुंच चुका है। अब सितंबर माह में बरसात खत्म होने के बाद अगले माह से राहत मिलना शुरु होगा।बरसात के कारण प्याज का स्टॉक कम हो गया है अब बरसात खत्म हो रही है तो आवक फिर से सुचारु हो जाएगी। लेकिन सितंबर माह में प्याज महंगी रहेगी।- अशोक प्रधान, अध्यक्ष सब्जी मंडीmeerut@inext.co.in

Posted By: Shweta Mishra