बांग्लादेश में प्याज की कीमतें दोगुनी हो गई हैं क्योंकि बाढ़ ने फसल को तबाह कर दिया है। इसी बीच भारत से आयात भी महंगा हो गया है जिसकी वजह से सप्लाई कम हो गई है।


ढाका/मुंबई (रॉयटर्स)। बांग्लादेश में प्याज की कीमतें पिछले दो सप्ताह में दोगुनी हो गई हैं क्योंकि बाढ़ ने फसल को खराब कर दिया है। इसके अलावा जब से भारत सरकार ने अपने अंतरराष्ट्रीय बिक्री पर से इंसेंटिव हटाया है तब से बांग्लादेश में भारत से आयात काफी महंगा हो गया है। इस वजह से प्याज की सप्लाई में भी कमी आई है। प्याज का उपयोग पूरे एशिया में पारंपरिक भोजनों जैसे पाकिस्तान और भारत में बिरयानी, मलेशिया में बेलाकैन और बांग्लादेश में मछली करी को बनाने में किया जाता है। बाढ़ की वजह से बांग्लादेश में फिलहाल प्याज की कीमत 50 टका (40 रुपये) प्रति किलोग्राम हो गई हैं। पिछले दो सप्ताह की तुलना में यह कीमत दोगुनी है। ईद से पहले बढ़ सकती है और कीमत
व्यापारियों का कहना है कि प्याज की कीमत अगस्त में ईद-उल-अधा त्योहार से पहले और बढ़ सकती है क्योंकि आमतौर पर ऐसे समय में सब्जी की मांग बढ़ जाती है। ढाका के एक व्यापारी हाजी शहीद ने कहा, 'आपूर्ति की कमी के कारण अगले कुछ महीनों तक महंगाई इसी तरह रह सकती है। इससे निजाद पाने के लिए भारत से आयात बढ़ाना होगा। बता दें कि दो हफ़्तों तक लगातार हुई बारिश के बाद आई बाढ़ से 61 लोगों की जान चली गई है, जबकि 8 लाख लोग बेघर हो गए हैं और हजारों घर तबाह हो गए हैं। बांग्लादेश के कॉमर्स मिनिस्टर ने कहा, 'प्याज की बढ़ी कीमतें मेरे लिए एक बुरे सपने की तरह है। अगर प्याज की कीमतें जल्द कम नहीं होती हैं तो हम ट्रेडिंग कोऑपरेशन ऑफ बांग्लादेश के माध्यम से खुले बाजारों में बिक्री शुरू करेंगे।'तो इस कारण देश में महंगा बिक रहा है प्याजभारत ने 2.2 मिलियन टन प्याज किया था निर्यातबता दें कि भारत ने 2018/19 वित्तीय वर्ष में 2.2 मिलियन टन ताजा प्याज का निर्यात किया था। इसी दौरान, बांग्लादेश ने भारत से 578,111 टन प्याज का आयात किया। कोलकाता के निर्यातक ने कहा कि बांग्लादेश में प्याज की कीमतों में फिलहाल कोई कमी आने की संभावना नहीं है। ऐसा तभी संभव है, जब भारत आयात शुल्क में थोड़ी रियायत देगा।

Posted By: Mukul Kumar