देशभर में प्याज के बढ़ते दामों की खबरों के बीच बिहार के एक व्यापारी के गोदाम से 8 लाख रुपये से अधिक की प्याज चोरी का मामला सामने आया है। वहीं महाराष्टर में भी करीब 1 लाख रुपये प्याज चोरी हो गया है।


पटना/नासिक (एजेंसियां)। देश में इन दिनों प्याज सेब से भी ज्यादा महंगा बिक रहा है। प्याज के खुदरा दाम 70 से 80 रुपये तक बढ़ गए हैं। इस दाैरान बिहार में एक गोदाम से 8 लाख रुपये से अधिक की प्याज चोरी का मामला सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गोदाम के मालिक धीरज कुमार ने सोमवार को बताया कि सुबह करीब 6 बजे पता चला कि गोदाम का दरवाजा टूटा है। जब वहां पहुंचे तो देखा कि 328 बैग प्याज गायब था जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये थी। साथ ही 1 लाख 73 हजार रुपये की नकदी और गोदाम में रखा एक टीवी सेट चोरी हो गया।दोषियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही
गोदाम के मालिक धीरज कुमार ने कहा कि अच्छा था कि गोदाम में सामान का बीमा था और इसलिए थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। गोदाम जिस जगह पर बना है वहां आमतौर पर लोग रात में आठ के बाद नहीं आते हैं। ऐसे में अनुमान है कि चोरी रात में ही हुई है। उन्होंने कहा कि मेरे सामान का बीमा था। इसलिए मैं रिपोर्ट दर्ज कराकर कंपनी से राशि पाने का प्रयास करूंगा। पुलिस निरीक्षक विनोद ठाकुर ने कहा कि शटर ऊपर थे और कमरे के दरवाजे खुले थे। अलमीरा का ताला भी टूटा हुआ था। हमने जांच शुरू कर दी है और दोषियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। 60 रुपये प्रति किलो में प्याज, 90 रुपये तक बिकने के हैं आसार, इन वजहों से बढ़े दामपड़ोसी राज्य गुजरात में भी हो रही है तलाशमहाराष्टर में भी प्याज चोरी का मामला सामने आया है। पीटीआई के मुताबिक नासिक में एक किसान ने पुलिस कंप्लेन में कहा कुछ अज्ञात लोगों ने प्याज चोरी कर लिया है। पुलिस निरीक्षक प्रमोद वाघ के मुताबिक राहुल बाजीराव पगार ने बताया कि कलवान तालुका स्टोर में 117 प्लास्टिक क्रेटों में 25 टन प्याज का 'समर स्टॉक' रखा था। रविवार शाम को जब स्टोर गया तो देखा करीब 1 लाख रुपये का पूरा स्टॉक गायब था। शिकायत के आधार पर, चोरी का मामला दर्ज हुआ है। स्थानीय बाजारों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य गुजरात में भी उनके स्टॉक की तलाश की जा रही है।

Posted By: Shweta Mishra