- यूपीपीएससी की ओर से कई विभागों के लिए मांगे गये आवेदन

- आज से शुरू होकर एक महीने तक चलेगी आवेदन की प्रक्रिया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों के लिए 19 नवम्बर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। आयोग की ओर से सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। आवेदन प्रक्रिया 19 दिसम्बर तक चलेगी। आयोग की ओर से मांगे जा रहे आवेदन में मुद्रण व लेखन सामग्री विभाग के अंतर्गत अभियंता (विद्युत/यांत्रिक/इलेक्ट्रानिक्स), कार्मिक अधिकारी, व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विभाग के अंतर्गत प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य/सहायक निदेशक, नगर व ग्राम नियोजन विभाग के अंतर्गत सहायक वास्तुविद नियोजन, उत्तर प्रदेश उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत शोध अधिकारी, कृषि विपणन व कृषि विदेश व्यापार विभाग के अंतर्गत सहायक कृषि विपणन अधिकारी, पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशु चिकित्साधिकारी के पदों के लिए आवेदन मांगे गए है।

ऑफलाइन आवेदन नहीं होंगे मान्य

यूपीपीएससी की ओर से विभिन्न विभागों के लिए जारी किए गए विज्ञापन के अन्तर्गत सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन हीं करना होगा। किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों द्वारा ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसम्बर निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 19 दिसंबर तक का मौका रहेगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों के अंदर भी आवेदन का शुल्क भी जमा करना अनिवार्य किया गया है।

Posted By: Inextlive