25 लाख का सेकंड हैंड मोबाइल कारोबार था शहर में

45 लाख की मार्केट हो गई है सेकंड हैंड मोबाइल की

10 फीसद मार्केट था पहले सेकंड हैंड मोबाइल का

40 फीसद मार्केट हो गया है अब सेकंड हैंड मोबाइल का

- बच्चों की पढ़ाई के लिए पेरेंट्स खरीद रहे हैं सेकंड हैंड मोबाइल और टैब

- ऑनलाइन क्लास ने बढ़ाई सेकंड हैंड मोबाइल और टैब की डिमांड

LUCKNOW:

ऑनलाइन क्लास से पेरेंट्स की जेब पर काफी भार बढ़ गया है। नए मोबाइल और टैब की कीमत अधिक होने से उनका बजट बिगड़ सकता है, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब न हो इसलिए वे सेकंड हैंड मोबाइल और टैब खरीदने को वरीयता दे रहे हैं। मार्केट में सेकंड हैंड मोबाइल और टैब की डिमांड बढ़ने से इनके दामों में भी इजाफा हो गया है। जो सेकंड हैंड मोबाइल पहले दो से ढाई हजार में बेचे जा रहे थे, अब उनकी कीमत पांच हजार तक पहुंच गई है। पेश है संजीव पांडेय की रिपोर्ट

इस तरह बढ़ी डिमांड

सेकंड हैंड मोबाइल का काम करने वाले व्यापारियों के अनुसार पहले 50 नए मोबाइल बिकते थे तब जाकर कोई कस्टमर एक सेकंड हैंड मोबाइल लेता था। मोबाइल मार्केट में 10 फीसद ही शेयर सेकंड हैंड मोबाइल का था। जब से ऑनलाइन क्लास शुरू हुई हैं, सेकंड हैंड मोबाइल की डिमांड बढ़ गई है। अब मोबाइल मार्केट में इसका शेयर 40 फीसद तक पहुंच गया है।

पढ़ाई न हो प्रभावित

व्यापारियों के अनुसार सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने आने वाले सिर्फ दो फीचर्स की डिमांड करते हैं। वे कहते हैं कि बैट्री बैकअप 5 से 6 घंटे का होना चाहिए और कैमरे की क्वॉलिटी अच्छी हो, ताकि बच्चों की पढ़ाई न डिस्टर्ब हो।

ऑनलाइन लेते हैं सेकंड हैंड मोबाइल

सेकंड हैंड मोबाइल का मार्केट चारबाग और श्रीराम टॉवर में है। इसके बाद आलमबाग, तेलीबाग, इंदिरानगर और नाका में भी इनकी सेल होती है। मोबाइल कारोबारियों ने बताया कि वे ऑनलाइन बिकने वाले सेकंड हैंड मोबाइल खरीदकर उन्हें बढि़या दाम पर बेचते हैं। इन दिनों ऐसे मोबाइल हाथों-हाथ बिक रहे हैं।

इन फीचर्स की डिमांड

- तीन जीबी रैम

- पांच घंटे का बैट्री बैकअप

- बेहतर क्वॉलिटी का कैमरा

हमारे यहां पूरे प्रदेश से सेकंड हैंड मोबाइल आते हैं, इस समय इन्हीं की सर्वाधिक डिमांड है। पांच से छह हजार रुपए में बेहतर सेकंड हैंड मोबाइल मिल जाता है।

मानस, इंदिरा नगर

मोबाइल कारोबारी

ऑनलाइन क्लास से सेकंड हैंड मोबाइल की कीमतें बढ़ गई हैं। क्लास के लिए लोग 10-12 हजार का मोबाइल नहीं, 5 से 6 हजार के मोबाइल खरीद रहे हैं। मैंने पहली बार सेकंड हैंड मोबाइल की इतनी डिमांड देखी है।

गोपाल, जानकीपुरम

मोबाइल कारोबारी

नए मोबाइल की शार्टेज धीरे-धीरे कम हो रही है। ऑनलाइन क्लास के लिए पेरेंट्स टैब की डिमांड अधिक कर रहे हैं। जितनी डिमांड है, उतने टैक मार्केट में नहीं हैं।

नीरज जौहर, अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश मोबाइल एसोसिएशन

अभी तक आपूर्ति प्रभावित

मोबाइल व्यापारियों के अनुसार नए मोबाइल की आपूर्ति अभी तक प्रभावित है। चाइना के मोबाइल का बहिष्कार कर दिया गया है। ऐसे में मार्केट में सिर्फ महंगे मोबाइल ही बचे हैं।

Posted By: Inextlive